उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : ज़मीन विवाद में लाइसेंसी रायफ़ल से पूर्व कोटेदार की गोली मार कर हत्या!

Ahasas Apne Apne
==========
जमीन विवाद में लाइसेंसी रायफल से पूर्व कोटेदार की गोली मार कर हत्या!
डायल 112 पुलिस कर्मियों के सामने ही दुस्साहिक हमलावरों ने ऐलानिया गोली मार कर की हत्या

शाहजहांपुर । क्षेत्र के ग्राम पिपरिया उदयभानपुर में आज सुबह 9 बजे पूर्व प्रधान व पूर्व कोटेदार में जमीन के विवाद को लेकर पहले गाली गलोैज हुआ फिर मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। इ़सी दौरान पूर्व प्रधान के पुत्र ने लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी। जिससे पूर्व कोटेदार समेत आधा दर्जन लोग गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने कोटेदार को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने अन्य अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। निगोही पुलिस ने नामजद तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिस रायफल से गोली मार कर हत्या की गयी है उसे भी बरामद कर ली है।

थाना क्षेत्र के पिपरिया उदयभानपुर गांव निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम (60) का काफी समय से अपने भतीजे पूर्व प्रधान मेवाराम से गांव में निकास को लेकर विवाद चल रहा था। उसी जमीन को लेकर आज मंगलवार सुबह फिर से विवाद हो गया। मौके पर डायल 112 भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस के सामने भी विवाद होता रहा और इतने में मेवाराम के बेटे हरीश ने पुलिस के सामने ही बाबा राधेश्याम के गोली मार दी। जिससे राधे श्याम घायल होकर तड़पने लगा, उसको तड़पते देख हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। जहां उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक पिपरिया उदयभानपुर निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम का अपने ही भतीजे पूर्व प्रधान मेवाराम से घर के निकास को लेकर पांच साल से काफी विवाद चल रहा था। लगभग दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में आपस मे मारपीट हुई थी आज मंगलवार सुबह राधेश्याम जब अपनी जमीन पर निर्माण करवा रहे थे तब पूर्व प्रधान मेवाराम भी अपने बेटे हरीश के साथ मौके पर पहुंच गए और काम होता देख विरोध करने लगे विरोध होने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नही थे और पुलिस के सामने भी विवाद करते रहे कि इतने में हरीश ने अपनी लाइसेंसी राइफल से राधेश्याम को गोली मार दी सीने में गोली लगते ही राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलते ही वहां अफरा तफरी मच गई हालांकि ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मेवाराम व उसके बेटे हरीश को पकड़ लिया। वहीं मौके पर निगोही पुलिस,एसपी सिटी संजय कुमार व एसपी एस आनंद भी मौके पर पहुंचे और घायल राधेश्याम को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि मारपीट में मृतक के पुत्र और पुत्रियां, शिवम, विपिन, वाला, हर्षवाला, सुमन, और आरती , घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। निगोही पुलिस ने घटना में नामजद मेवाराम, हरीश व सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें पिपरिय उदयभानपुर में आज घटना से संबंधित दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार पुलिस से भी शिकायत की गयी, लेकिन हमेशा पुलिस ने हल्के में लिया आैर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। आज भी जब विवाद शुरु हुआ तो डायल 112 को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन हमलावर इतने मनबढ़ थे कि उन्हे पुलिस अथवा कानून व्यवस्था का रत्तीभर भी खौफ नहीं था। जो पुलिस बाले मौके पर पहुंचे थे उनका रवैया भी निपटारे का कम अपने स्वार्थ सिद्धि का अधिक था। नतीजतन डायल 112 पुलिस कर्मियों के सामने ही हत्या को अंजाम दे दिया गया आैर असलाहधारी हमलावर धमकी देते हुए वहां से हट गये।