उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : चेयरमैन अनुपम शुक्ला के अथक प्रयास से जल योजना 41 करोड रुपये मंजूर

Golu Gupta
=============
चेयरमैन अनुपम शुक्ला के अथक प्रयास से जल योजना 41करोड रुपये मंजूर
खुटार(शाहजहांपुर) आदर्श नगर पंचायत खुटार के लोगों के लिए खुशियों भरा दिन चेयरमैन अनुपम शुक्ला के अथक प्रयासों से हर घर शुद्ध जल योजना के तहत स्वच्छ पानी के लिए जल निगम द्वारा खुटार नगर पंचायत को 41 करोड़ की सौगात दी गई।सरकार की हर घर शुद्ध जल योजना के तहत गुरुवार को शाहजहांपुर जल निगम द्वारा पत्र माध्यम से चेयरमैन अनुपम शुक्ला को बताया हैं।खुटार नगर पंचायत में एक ही पानी टँकी हैं।जिस पर क्षमता से अधिक कनेक्शन हो चुके है।जिससे नगर वासियो को पानी की समस्या रहती थी।सरकार को जल समस्या को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर सरकार द्वारा 41 करोड रुपए का बजट की मंजूरी मिल गई है।जिससे नगर पंचायत में डंपिंग ग्राउंड पर 2.0 योजना के तहत एक पानी की टंकी एक पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा जिससे नगर की प्रत्येक गली मोहल्ले का कोई भी घर अछूता नहीं रहेगा जहां शुद्ध पानी ना पहुंचे।नगर पंचायत खुटार में बहुत से विकास कार्य कराये गये हैं।जिस तरह से चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने यहां अब तक विकास कार्यों को तवज्जो दी वह वाकई काबिले तारीफ हैं।नगर की जनता सब देख रही है कि आए दिन कोई न कोई सौगात नगर को मिलना एक आम बात हो चुकी है।उधर जल निगम का पत्र मिलते ही चेयरमैन अनुपम शुक्ला नगर में 41 करोड़ की लागत से बनने वाले पानी टैंक को डंपिंग ग्राउंड में जगह दी है। और उन्हें बताया बताया हैं। कि काफी समय से नगर पंचायत खुटार में एक ही पानी का टैंक था जिस पर दिन पर दिन क्षमता से अधिक कनेक्शन बढ़ रहे थे नगर वासियों को पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही थी अब सरकार द्वारा बजट मंजूर कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा कर नगर वासियों की इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। चेयरमैन अनुपम शुक्ला के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की लोगों ने सराहना की।