उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : गढ़िया रंगीन पुलिस ने अफ़वाह फैलाने वाले लोगों से की अपील, अफ़वाह फैलाई तो होगी कठोर कार्रवाई : आर्येद्र सिंह की ख़बर

आर्येद्र सिंह हर खबर
================
·
गढ़िया रंगीन पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले लोगों से की अपील, अफवाह फैलाई तो होगी कठोर कार्रवाई
प्रहरी मीमांसा संवाददाता

दोनों फोटो लगा देना सर

शाहजहांपुर, गढ़िया रंगीन। पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह से लोग सहमे हुए हैं। स्कूल से लेकर ट्यूशन तक अभिभावक खुद बच्चों को पहुंचाने ले जा रहे। दुकान आदि से सामान खरीदने जाने से घर वाले रोक रहे। कई स्थानो पर शक की बुनियाद पर पिटाई के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में पुलिस महकमा सख्त हुआ है। आपको बताते चलें कि गढ़िया रंगीन थाना अध्यक्ष सुंदरलाल वर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने गढ़िया रंगीन मार्किट, खमरिया तिराहा, पर अनाउंस मेन्ट कर लोगो से अपील कर कहा है कि चोरी के शक में अनावश्यक किसी की पिटाई न करें और ना ही कानून को हाथ में ले अगर ऐसे करते पाए गए तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के सम्बन्ध में लोगो से अपील की गई कि देखने में आ रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं। पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी के शक मे अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला, पुरुष के साथ मारपीट, हिंसा न की जाए। कानून स्वयं आपने हाथ में न लें। और न ही

बिना सत्यापन के पोस्ट डालें। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि स्कूल कॉलेजों में जाकर लगातार पुलिस जागरूक कर रही है और कॉलेजों में कम संख्या में पहुंच रहे बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है। कहा है की ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर वाट्सऐप, फेसबुक,ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज मे भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है। ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुए उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले। ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें। बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उसी समय संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, यूपी-112 को सूचना दें। पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन, पूछताछ कर स्थिति के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

इस मौके पर उपनिरीक्षक यादवेंद्र उपनिरीक्षक राजवीर उपनिरीक्षक पूरनराम आर्य भूपेंद्र हेड कांस्टेबल रणवीर हेड कांस्टेबल सर्वेश हेड कांस्टेबल सहदेव व गौरव शर्मा, रोहित, गौरव चौहान, कुलदीप, देवेंद्र हरेंद्र सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे