उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर की जनता की मदद करने के लिए हर समय तैयार हैं : तनवीर खां

Pankaj Saxena
===============

विश्वकर्मा समाज के लिए सपा ने काफी योगदान दिया-पूर्व मंत्री

-शाहजहांपुर की जनता की मदद करने के लिए हर समय तैयार-तनवीर खां…
शाहजहांपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने आज सपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में घंटाघर लकड़ी मंडी स्थित एक मैरिज लान में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पहुंचे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा परिवार के लिए समाजवादी पार्टी ने काफी योगदान दिया है। जबकि भाजपा सिर्फ कोरी अफवाह फैलाती है और सिर्फ झूठ की राजनीति पर टिकी है। उन्होंने कहा कि हमारा सम्मान रखना और सपा महापौर प्रत्याशी माला राठौर के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर जिताना।

सपा जिलाध्यक्ष/पूर्व चैयरमैन तनवीर खां नेे कहा कि बीजेपी के पास अपना प्रत्याशी नहीं था, इसलिए सपा प्रत्याशी को भाजपा में शामिल कर अपना प्रत्याशी बनाया। साथ ही मुस्लिम समाज का वोट बांटने के लिए सपा प्रत्याशी के विरोध में मुस्लिम प्रत्याशी को भी मैदान में उतारा। कहा कि यह प्रत्याशी जीतने के लिए नहीं चुनाव लड़ रहे हैं, बल्कि दूसरे-तीसरे नंबर पर आने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ताकि आने वाले अगले चुनाव में वह अपनी बोली लगा सकें।

उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की जनता की मदद करने के लिए तनवीर खां हर समय तैयार रहते हैं। इसलिए यहां की जनता ने उन्हें तीन बार नगर पालिका का चेयरमैन बनाया और चैथी बार उनकी मां को वोट और समर्थन देकर चैयरमैन बनाया। कहा कि जिस तरह उनकी मां को शाहजहांपुर की जनता ने चेयरमैन बनाया था। उसी तरह सपा महापौर प्रत्याशी माला राठौर के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर उन्हें महापौर बनाएं। किसी की बातों में न आएं।

इस दौरान विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने पूर्व मंत्री रामआसरे और पूर्व चैयरमैन तनवीर खां का फूलमाला पहनाकर, बुके देकर और शाल उड़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, पूर्व विधायक प्रत्याशी अनवर अली, सर्वेश राठौर, रनंजय सिंह यादव, सैय्यद रिजवान अहमद, विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, रवि शर्मा, प्रकाश शर्मा, प्रेम शर्मा, रामऔतार शर्मा, महेश शर्मा, गौहर महबूब खां उर्फ गुड्डे, खिजर महबूब खां उर्फ चंदू बाबू, जुनैद खां, अकरम कुरैशी, सत्यपाल सिंह यादव, संजय वर्मा, सिद्दीक खां, राजा साहब आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।