उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहांपुर : आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने ग़रीब कन्या का विवाह सम्पन्न कराया!

Ahasas Apne Apne
=============
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने गरीब कन्या का विवाह सम्पन्न कराया
नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के पदाधिकारी

शाहजहांपुर (एसएनबी)। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने कमजोर परिबार की कन्या का विवाह राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग में सम्पन्न कराया। समिति ने दिव्यांग कन्या कुं अजुंम पुत्री स्व. जुबराज ग्राम पिलखना सिधौली का विवाह पंकज पुत्र ग्यादीन ग्राम कुअरपुर हरदोई के साथ सम्पन्न कराया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए धूम धाम के साथ विवाह सम्पन्न कराया। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश प्रदेश उपाध्यक्ष मून शर्मा जिलाध्यक्ष सचिन बाथम महिला जिलाध्यक्ष नलिनी ओमर प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बाबू यादव एवं प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने समिति के सहयोग से 111 वॉ विवाह कमजोर परिबार की कन्या का सम्पन्न कराया मोहल्ला खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाला में बारात आयी बैंड बाजे के साथ बारात का स्वागत समिति के सभी लोगो ने किया। इस अवसर पर बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं ग्रहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। समाजसेवी नीरज बाजपेई द्वारा सम्पन्न कराया गया 111 विवाह था। इससे पहले भी 110 कमजोर परिबार एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। आदर्श दिव्यांग कन्याण संस्था दिव्यांगों के हितार्थ कार्य करती है। शुरूआत कमजोर परिबार की दिव्यांग कन्याओं के विवाह से हुई। अब संस्था सभी जरूरतमंदो की मदद करती है। सोमबार को खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाल में धूम-धाम से बारात एक साथ आयी और विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। जयमाल कार्यक्रम के बाद वर-वधू ने अगि को साक्षी मानकर फेरे लिए इस दौरान बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। सभी ने आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के इस पुनीत कार्य की सराहना की एवं वर-वधू को आशीवाद देते हुए उपहार भेंट किए। इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा। लक्ष्मी टैण्ट हाउस के राजेश सक्सेना अतुल कुमार अक्क्ी नरेन्द्र मिड्डा अमन सक्सेना सुरेन्द्र गुप्ता सुबोध शुक्ला सोनू अवस्थी नीलम गुप्ता संजू यादव का सहयोेग रहा।