उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहांपुर : अस्पताल के संचालक ने की अधिवक्ता से गाली-गलौज, मारपीट और लूट-एसपी सिटी ने दिए कार्रवाई के आदेश : वीडियो

Pankaj Saxena
==============
अस्पताल के संचालक ने की अधिवक्ता से गाली-गलौज, मारपीट और लूट
– एसपी सिटी ने दिए अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
शाहजहांपुर। थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में बरेली मोड़ रोड पर स्थित एक अस्पताल के संचालक और उसके कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्षध/ पूर्व बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अरूण कुमार दीक्षित के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उनसे रूपये लूट लिए। एडवोकेट अरूण कुमार ने कोतवाली पुलिस को अस्पताल के संचालक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार अग्निहोत्री एडवोकेट के नेतृत्व में तमाम अधिवक्ता आज एसपी सिटी संजय कुमार से मिले और लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

एडवोकेट अरूण कुमार दीक्षित ने तहरीर में कहा कि करीब छह माह से उनका गले व कान का इलाज सत्यानंद अस्पताल में डा. मुदित मिश्रा की देखरेख में चल रहा है। बीते 16 नवम्बर की रात करीब नौ बजे वह सत्यानंद अस्पताल में बची हुई दवा वापस कर तीन दिन की दवाईयां लेने गए। मेडिकल स्टोर पर बैठे व्यक्ति ने डा. मुदित मिश्रा की दवाईयां न देकर डा. सौरभ मिश्रा के नाम से गलत दवायें एक हफ्ता की दे दीं। उन्होंने विरोध किया, तो मेडिकल स्टोर पर बैठा व्यक्ति उन्हें गालियां देने लगा। इसी बीच उनके एक परिचित उन्हें अस्पताल के बाहर ले आए और अस्पताल के बाहर रोड किनारे एक खोखे पर ले गए। उस खोखे पर वह चाय पीने लगे। इसी दौरान अस्पताल संचालक डा. सत्यप्रकाश मिश्रा अपने डाक्टर व अस्पताल के करीब 15-20 कर्मचारियों के साथ उस खोखे पर आ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उनकी जेब से 35 सौ रूपए छीन ले गए। घटना पर मौजूद रामदयाल व अमित आदि ने उन्हें किसी तरह बचाया। घटना की सूचना थाना चौक कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि इस घटना से उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है और समाज में छवि भी धूमिल हुई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल, एसपी सिटी संजय कुमार ने तत्काल कोतवाली इंस्पेक्टर को जांच कर अस्पताल संचालक डा. सत्यप्रकाश मिश्रा व उनके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार दीक्षित के साथ महासचिव अजय सिंह यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।