उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहाँपुर : शोएब अपनी बेटी को कंधे पर लेकर जा रहे थे तभी पीछे से हमलावर आया और उनके सिर में गोली मार दी : वीडियो

ट्विटर पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति अपनी बेटी को काँधे बिठा गली कहीं जा रहा है, वहां पहले से घात लगाए खड़े अपराधियों ने उसे गोली मार दी, अपराधी ने व्यक्ति के सर में गोली मारी थी, आये दिन मुस्लिम समाज को किसी न किसी तरह से निशाना बनाया जा रहा है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं

Ali Sohrab
@007AliSohrab

शाहजहाँपुर: 28 वर्षीय मुस्लिम नौजवान शोएब अपनी बेटी को कंधे पर लेकर जा रहे थे तभी पीछे से हमलावर आया और उनके सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से खुलेआम गोली मार दी।

Tejashwi Yadav
@yadavtejashwi
अपने बूते प्रगति पथ पर अग्रसर बिहार!

आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पटनावासियों को दो बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन की सौगात मिली। जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दीघा से गायघाट के बीच PMCH से गायघाट तक गंगा पर 5 किमी एलिवेटेड सड़क का आज उद्घाटन किया। अब 12.5 किमी तक गंगा मैया की अद्भुत भव्यता के नज़ारों से अभिभूत होते हुए गंगा की लहरों के किनारे-किनारे आवागमन के लिए राजधानीवासियों को एक वैकल्पिक पथ मिल गया।\

 

 

Samajwadi Party – USA Chapter
@SamajwadiUsa
अनुप्रिया पटेल कथा- OBC नेता और BJP में इज्ज़त:

जब अनुप्रिया पटेल जी से OBC अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में 6000 सीटों के घोटाले की बात की तो उन्होंने भावनाओं में बहकर योगी जी को पत्र लिख दिया। फिर क्या, योगी जी ने इन्हें ऑफ़िस में बुला कर डाँटा। इन्हें बताया कि ये OBC हैं। इनका काम केवल OBC वोट लेना है बाकी समय ये योगा करके मोदी जी का प्रचार करें। साथ ये भी कहा की OBC वोटों की कीमत इन्होंने अपने पति को मंत्रिपद दिला के ले ली हैं। अब ये ना तो अपनी आवाज खोल सकती हैं ना दूसरों की आवाज उठा सकती हैं।

वो दिन और आज का दिन, अनुप्रिया जी फिर कभी OBC के लिये नहीं बोली।

संजय निषाद जी की कहानी कल।