ट्विटर पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति अपनी बेटी को काँधे बिठा गली कहीं जा रहा है, वहां पहले से घात लगाए खड़े अपराधियों ने उसे गोली मार दी, अपराधी ने व्यक्ति के सर में गोली मारी थी, आये दिन मुस्लिम समाज को किसी न किसी तरह से निशाना बनाया जा रहा है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं
Ali Sohrab
@007AliSohrab
शाहजहाँपुर: 28 वर्षीय मुस्लिम नौजवान शोएब अपनी बेटी को कंधे पर लेकर जा रहे थे तभी पीछे से हमलावर आया और उनके सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से खुलेआम गोली मार दी।
शाहजहाँपुर: 28 वर्षीय मुस्लिम नौजवान शोएब अपनी बेटी को कंधे पर लेकर जा रहे थे तभी पीछे से हमलावर आया और उनके सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से खुलेआम गोली मार दी।https://t.co/BmnSGOTMMD
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) August 14, 2023
Tejashwi Yadav
@yadavtejashwi
अपने बूते प्रगति पथ पर अग्रसर बिहार!
आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पटनावासियों को दो बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन की सौगात मिली। जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दीघा से गायघाट के बीच PMCH से गायघाट तक गंगा पर 5 किमी एलिवेटेड सड़क का आज उद्घाटन किया। अब 12.5 किमी तक गंगा मैया की अद्भुत भव्यता के नज़ारों से अभिभूत होते हुए गंगा की लहरों के किनारे-किनारे आवागमन के लिए राजधानीवासियों को एक वैकल्पिक पथ मिल गया।\