सहयोग संस्था शाहजहाँपुर
===============
आज दिनांक 14 नवम्बर 2024 दिन वृहस्पतिवार को लीड कान्वेंट स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल दिवस को *रेड डे* के रूप में मनाया गया।
इसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं अपने घर से लाल रंग के वस्त्र पहनकर स्कूल आए। साथ ही स्कूल को लाल गुब्बारों से लाल चार्ट पेपर से बनाए गए क्राफ्ट की चीजों से सजाया गया। मेले में बच्चों ने कई स्टॉल लगाए हैं।
मेले का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल, निदेशक मोहम्मद जमाल, सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खान, नेहा यादव सक्सेना, निखिल महेंद्रू,विकास सक्सेना, शिवम वर्मा, हरजीत सिंह, शालू यादव और लायंस क्लब सहेली अध्यक्ष श्रीमती पदमा गुप्ता एवं रमन गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
छात्राओं ने कई प्रकार के व्यंजन बनाकर अपनी कला दिखाई। बच्चों ने सिक्के पे सिक्का, फन विद बॉल्स, मटका आईसक्रीम, आइज ऑन द प्राइज, व्हील ऑन फॉरच्यून, पिक एंड ड्रॉप, जोर का झटका आदि मनोरंजक खेलों के स्टॉल लगाए। सबसे अच्छे स्टॉल को पुरस्कृत भी किया गया एवं डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को विशिष्ट अतिथि श्री बाल किशन यादव(यातायात प्रभारी), विनय कुमार पांडे (टी एस आई) ने पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में जुनेरा, आयजा, शानवी, काव्या, अनिका, अंशरा, श्रुति, महक, अरीब, आतिफा, साक्षी, मुबाशरा, इकरा, अनमता, अक्षत, नैना, वंश, विवेक, प्रीत, इनाया, एंजेल, मूगीज, मन्नत, तसमिया आदि बच्चों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन रेड हाउस की शिक्षक‐शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने किया।कार्यक्रम के अंत में निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।