उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहाँपुर : ईद उल अज़हा का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु ज़िलाधिकारी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया : नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Narendera Singh
============
·
शाहजहाँपुर/आगामी ईद उल अज़हा (बकरीद) त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेंश प्रताप सिंह़ की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने सभी को शांतीपूण ढंग से एवं भाईचारे के साथ बकरीद का त्यौहार मानाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बकरीद त्योहार के संबंध में धर्मगुरुओं के साथ चर्चा के दौरान कहा कि नमाज परंपरागत स्थलों पर ही अदा की जाएगी तथा परंपरागत तरीके से लगने वाले बाजारों में ही अनुमन्य जानवरों की बिक्री की अनुमति रहेगी। उन्होने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी को लेकर सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि सड़क पर नमाज अदा न करें निर्धारित स्थल पर ही नमाज अदा करें तथा कुर्बानी का कार्यक्रम खुले स्थान पर न करें, कुर्बानी पहले से निर्धारित स्थान मदरसा या अपने घरों में ही करें। कुर्बानी के उपरान्त अपशिष्ट को नगर निगम द्वारा लगाये गये कन्टेनर में डाले या नगर निगम द्वारा निर्धारित चयनित स्थान पर बनाए गये गड्ढों में डाले खुले में या रोड पर न फेके।

उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिले में किसी भी रूप में नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए इसके लिए सभी धर्म गुरु प्रशासन को सहयोग प्रदान करें साथ ही सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारी भी स्थानीय स्तर पर धर्म गुरुओं के साथ बैठक करके उन्हें त्योहारों के आयोजन के संबंध में प्रशासनिक तैयारियों एवं शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने के बारे में जानकारी प्रदान करें। निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति और साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हये कहा कि सभी व्यवस्थाए जल्द सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नगर पालिका प्रशासन स्तर से की जाने वाली सभी परंपरागत व्यवस्थाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराएंगे। बकरीद के दौरान नगरपालिका क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की टीमें सक्रिय बनाई जाएंगी तथा पानी के टैंकर भी भ्रमण सील बनाए रखे जाएंगे ताकि कहीं गंदगी एकत्रित न होने पाए। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु समाज में बेहद सम्मानजनक एवं महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इसलिए त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था का पालन करते हुए आयोजन में उनकी भागीदारी अहम है। आमजन सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न करें जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

जिलाधिकारी ने श्रवण मास पर निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा के रूट, शिवरात्रि पर्व तथा मोहर्रम आदि त्योहारों के संबंध में चर्चा की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की। आगामी त्योहारों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु रूट का निर्धारण तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियां जल्द पूर्ण कर ली जाए। विभिन्न शिवालयों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के संबंध में सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि शिवालयों को जाने वाले रास्तों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए और शिवालयों के आसपास बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करें जिससे कि वहां आने वाले लोगों को बेहतर माहोल मिले। उन्होने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर या कोई महोल खराब करने की कोशिश करता है तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने ईद उल अज़हा (बकरीद) त्यौहार पर तैयारियों के सबंध में अवगत कराते हुये कहा कि अपशिष्ट डिस्पोजल हेतु बड़े गडढे बनाये गये है। जनपद में 27 स्थानो ंपर कन्टेनर की व्यवस्था की गयी है प्रत्येक कन्टेनर पर 02 कर्मचारी तैनात किये गये है। उन्होन बताया कि सफाई व्यवस्था का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस पी गौतम, पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार सहित सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।