शामली।आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत निवासी सुदेश की हत्या भाभी के साथ प्रेम संबंध का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला व उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है। पुलिस ने 15 दिन पहले मृतक का कंकाल मिलने पर नामजद पिता-पुत्र को जेल भेज दिया था। नया खुलासा होने के बाद निर्दोष पिता-पुत्र की रिहाई के लिए पुलिस की तरफ से न्यायालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कस्बा बनत के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सुदेश (45) संदिग्ध हालात में 13 नवंबर 2024 को लापता हो गया था। उसके पुत्र शुभम की तरफ से 16 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को कस्बे के बाल सिंह व उनके पुत्र रवि पर खेत पर काम करने के लिए घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई।
14 जनवरी को सहारनपुर रोड स्थित खेत के निकट खाली प्लॉट में कंकाल मिला था। परिजनों ने उसकी पहचान सुदेश के रूप में की। पुलिस ने नामजद आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेज दिया था।
जेल गए पिता-पुत्र के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए एसपी रामसेवक गौतम को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। एसपी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच में एसओजी और सर्विलांस को लगाया था।