उत्तर प्रदेश राज्य

शामली : पुलिस ने इस हत्याकांड में जेल भेजे बेक़सूर पिता-पुत्र

शामली।आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत निवासी सुदेश की हत्या भाभी के साथ प्रेम संबंध का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला व उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है। पुलिस ने 15 दिन पहले मृतक का कंकाल मिलने पर नामजद पिता-पुत्र को जेल भेज दिया था। नया खुलासा होने के बाद निर्दोष पिता-पुत्र की रिहाई के लिए पुलिस की तरफ से न्यायालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

कस्बा बनत के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सुदेश (45) संदिग्ध हालात में 13 नवंबर 2024 को लापता हो गया था। उसके पुत्र शुभम की तरफ से 16 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को कस्बे के बाल सिंह व उनके पुत्र रवि पर खेत पर काम करने के लिए घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई।

14 जनवरी को सहारनपुर रोड स्थित खेत के निकट खाली प्लॉट में कंकाल मिला था। परिजनों ने उसकी पहचान सुदेश के रूप में की। पुलिस ने नामजद आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेज दिया था।

जेल गए पिता-पुत्र के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए एसपी रामसेवक गौतम को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। एसपी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच में एसओजी और सर्विलांस को लगाया था।

जांच में दोषी पाए गए हारून निवासी मोहल्ला आजादनगर, रामफल निवासी मोहल्ला प्रतापनगर, बूबा निवासी मोहल्ला प्रेमनगर और गुड्डी निवासी मोहल्ला आजादनगर को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया। एसपी का कहना है कि जेल गए पिता-पुत्र की रिहाई के लिए न्यायालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

इस तरह की गई थी हत्या
एसपी ने बताया आरोपी हारून ने पूछताछ में बताया कि गुड्डी अपने पति की मृत्यु के बाद उसके साथ मजदूरी करने खेतों में जाती थी। उस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। गुड्डी, मृतक सुदेश के छोटे भाई ब्रह्मपाल की पत्नी है। सुदेश को हारून का गुड्डी के घर जाना बुरा लगता था। इसे लेकर हारून व सुदेश की कहासुनी हुई थी। इस पर चारों आरोपियों ने सुदेश की हत्या की योजना बनाई थी। 13 नवंबर को 2024 को शराब पीने के बहाने सुदेश को संजीव के नलकूप के पास बुलाया गया। वहां रामफल, बूबा व गुड्डी भी पहुंच गए। हारून ने सुदेश पर फावड़े से वार कर हत्या की। इसके बाद शव को पास में खाली पड़े प्लॉट में खड़े झाड़ में डालकर जला दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *