शामली।गढ़ी पुख्ता में रविवार को पूर्व सांसद अमीर आलम के बाग में सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आजाद समाज पार्टी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर की उपस्थित में अमीर आलम और उनके पुत्र नवाजिश आलम ने रालोद छोड़कर आसपा की सदस्यता ली।
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार हर धर्म की विरोधी है। यह किसी की हितैषी है तो सिर्फ कुर्सी की। सीएम ने कुंभ हादसे में आंसू बहाने के बजाय घटना को छिपाया। जल्द सरकार को गिराने का काम किया जाएगा। अब जो टीम बनेगी, वह अच्छी हवा का रुख जनता की ओर मोड़ देगी।
चंद्रशेखर ने कहा कि जब हमारे पास ताकत होगी, तो हम वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनवाएंगे। लखनऊ के बजाय राजधानी पश्चिम में बनाई जाएगी। अच्छे स्कूल और कॉलेजों को निर्माण कराया जाएगा, मौजूदा संस्थानों को सुधारा जाएगा।
पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि आजाद समाज पार्टी में ही अब गरीब, पिछड़े, दलितों, मुस्लिमों, वंचितों का भविष्य है। सांसद चंद्रशेखर के साथ मिलकर वे पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और हक की लड़ाई लड़ेंगे। अमीर आलम ने दावा किया उनके साथ 400 समर्थकों ने आसपा की सदस्यता ग्रहण की है।