उत्तर प्रदेश राज्य

शाइस्ता बनी सीमा, सफ़ाई कर्मचारी प्रेमी के साथ लिए फेरे

TRUE STORY
@TrueStoryUP
रामपुर की शाइस्ता बनी सीमा, सफाई कर्मचारी प्रेमी के साथ लिए फेरे… पिता का इलाज कराने गई थी दिल्ली, वहां हॉस्पिटल में हुई थी मुलाक़ात…

UP : रामपुर में एक मुस्लिम लड़की धर्म परिवर्तन कर शाइस्ता से सीमा बन गई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. दोनों की मुलाकात दिल्ली में उस वक्त हुई थी जब लड़की रामपुर से अपने पिता का इलाज कराने दिल्ली एक अस्पताल पहुंची थी. यहां अस्पताल में सफाईकर्मी राम अवतार से उसकी मुलाकात हुई थी, जो कि प्यार में बदल गई. राम अवतार नोएडा का रहने वाला है. हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी से लेकर शादी के सफर में कई बाधाएं भी आईं।दरअसल, थाना अजीम नगर के भोट बक्काल गांव निवासी शाइस्ता के के पिता की कुछ महीने पहले तबीयत खराब हो गई थी, वो पिता का इलाज कराने दिल्ली के एक अस्पताल गई. उसी दौरान अस्पताल के सफाई कर्मचारी राम अवतार से उसका प्रेम प्रसंग हुआ,दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साथ जीने मरने की कसम खाई। दो महीने पहले शाइस्ता घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी. इसको लेकर उसके परिजनों ने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसी बीच परिजनों को पता चला कि बेटी ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनकर राम अवतार से विवाह कर लिया है।