नई दिल्ली:फिलिस्तीन की बहादुर लड़की जिसको बहादुरी पर तुर्की की तरफ से अवॉर्ड भी मिल चुका है पिछले आठ महीनों से इज़राईल की क़ैद में है,तमीमी ने एक इज़रायली सैनिक को थप्पड़ मारा था जिसके कारण उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जारहा है।
अल तमीमी की आयु 17 वर्ष है जिसको इज़राईल ने क़ैद किया हुआ से पूछताछ के नाम टॉर्चर किया जारहा है ,तमीमी के अधिवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया गया है।
ألفاظ بذيئة.. تهديدات.. خرق للقواعد
بعض ما تواجهه #عهد_التميمي خلال التحقيقات لدى الاحتلال الإسرائيلي pic.twitter.com/Cq51MwsuzK— AJ+ عربي (@ajplusarabi) April 6, 2018
तमीमी के वकील गेबी लास्की ने अटॉर्नी जनरल को एक औपचारिक शिकायत में कहा कि तमीमी से पूछताछ के दौरान “अनुचित व्यवहार” किया गया है किया, जिसमें कहा गया था कि वह “एक परी की तरह आँखें” थीं।
دعوى ضد سجاني #عهد_التميمي بالتحرش والتهديد#سكاي_أخبارhttps://t.co/S2cXPJkGdd
— سكاي نيوز عربية (@skynewsarabia) April 6, 2018
लास्की ने यह भी कहा कि तमीमी से पूछताछ करने वालों ने उसके परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी है
16 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़कीं अल तमीमी को इज़रायली जेल में रखा गया है जिस पर लोगों को भड़काने और सैनिकों पर हमले करने के मुक़दमा चल रहा है, तमीमी का एक वीडीयो पूरी दुनिया मे वायरल हुआ था जिसमें वो एक इज़राईली सैनिक को थप्पड़ मारती हुई नज़र आरही है,जिसके बाद तमीमी को गिरफ्तार किया गया था।
المحامية وصفت سلوك المحقق تجاه #عهد_التميمي بأنه انتهاك صارخ للقانونhttps://t.co/d3ZS9kH6pI
— قناة الجزيرة (@AJArabic) April 5, 2018
इंटरनेशनल एनजीओ और संयुक्त राष्ट्र जैसे निकायों ने तामिमी के इलाज के लिए इजरायल की निंदा की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सेना ने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उनके अधिकारों का उल्लंघन किया है। विशेषज्ञों ने नोट किया कि कानूनी वकील तक उनकी पहुंच से इनकार किया गया था और इसराइल ने बाल अधिकारों के सम्मेलन का उल्लंघन किया है और उन्हें व्यापक समय के लिए हिरासत में लिया है।