नई दिल्ली : देश में पिछले कुछ सालो में ऐसे लोग पैदा हो गए हैं, जो खुद को देशभक्त बताने के लिये दूसरो की देशभक्ती नापते रहते है, और उन पर टिप्पणियां करते रहते हैं। ऐसे लोगो से न तो पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर हामिद अंसारी बच पाए, न क्रिकेटर इरफान पठान, और न ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा। इन विभूतियों से उनके खास समुदाय से होने के कारण समय समय पर देशभक्ती का सवाल किया गया है।
Happy Independence Day to my Pakistani fans and friends !! best wishes and love from your Indian Bhabi 🙏🏽
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 14, 2018
ऐसा ही मंगलवार को हुआ जब एक तथाकथित देशभक्त ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से ट्वीटर पर पूछा कि आपका इंडिपेंडेंस डे आज ही है न? इस पर टेनिस् स्टार सानिया मिर्जा ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। और कहा, “जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस कल (15 अगस्त) है।” इतना ही नहीं सानिया ने उस तथाकथित देशभक्त से सवाल किया किया वैसे तुम्हार इंडिपेंड्स डे कब है।
Jee nahi.. mera aur mere country ka Independence Day kal hai, aur mere husband aur unnki country ka aaj!! Hope your confusion is cleared !!Waise aapka kab hai?? Since you seem very confused .. https://t.co/JAmyorH0dV
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 14, 2018
दरअस्ल रोमियो गोल्ड 2.0 नाम के एक ट्रोल्स ने सानिया मिर्ज को ट्वीट करत कहा कि, “स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो सानिया…आपका इंडिपेंडेस डे आज ही है न?” इस पर सानिया मिर्जा ने कहा, “जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस कल है। मेरे शौहर और उनके देश का आज है। उम्मीद है कि आपका भ्रम दूर हो गया होगा. वैसे आपका कब है? आपको देखकर लगता है कि आप बुरी तरह भ्रमित हैं.”
गौरतलब है कि देश में बही ‘देशभक्ती’ की बयार में सानिया मिर्जा की देशभक्ती पर तथाकथित देशभक्तों द्वारा सवाल उठाए गए हैं। एक बार तो हद ही हो गई थी, जब सानिया मिर्जा की आंखों से आंसू निकल आए थे। कुछ तथाकथित देशभक्तों को सानिया मिर्जा का पाकिस्तानी क्रिकेटर शुएब मलिक से शादी करना भी अच्छा नही लगता। और वे कई बार इस बात को लेकर सानिया को ट्रोल करने की कोशिश करते रहते हैं।