राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, शरद पवार को धमकी एक वेबसाइट के जरिए दी गई है। उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुलिस से मदद मांगी है। वे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंचीं थीं।
कमिश्नर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को NCP नेता ने बताया कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
शरद पवार, संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी!
पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पहुंची Supriya Sule, बोलीं – बंद हो घटिया राजनीति
Sharad Pawar । Sanjay Raut#SharadPawar #Aurangzeb #SanjayRaut @supriya_sule @PawarSpeaks @rautsanjay61 pic.twitter.com/E4gg5fz8UU
— Jan Sarthi (@JanSarthi) June 9, 2023