नई दिल्ली:घरेलू हिंसा के एक मामले में कोलकाता पुलिस ने बुधवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी से पूछताछ की। यह पूछताछ पुलिस मुख्यालय लाल बाजार में हुई। इससे पहले पुलिस की एक टीम ने शमी के भाई से पूछताछ की। पुलिस ने इस बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। ध्यान रहे कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी व उनके चार रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा और शमी के भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
Police allows @MdShami11 to join @DelhiDaredevils after three-hour interrogationhttps://t.co/WAllQUE9QU
— CricketNDTV (@CricketNDTV) April 18, 2018
मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से उस वक्त ‘गुड न्यूज’ मिली जब अस्थायी राहत देते हुए उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दे दी गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें शमी के अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा बुलाएंगे।’
Kolkata Police has summoned Mohammad Shami tomorrow at 2 pm for interrogation after his wife Hasin Jahan had filed a domestic abuse complaint against him (file pics) pic.twitter.com/1vRF91BllI
— ANI (@ANI) April 17, 2018
शमी अपनी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ मैच खेलने सोमवार को यहां आए थे। मगर मंगलवार को टीम के बाकी सदस्यों के साथ वे हैदराबाद नहीं गए क्योंकि पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। शमी की टीम का अगला मैच 21 अप्रैल को है। शमी ने हालांकि खुद पर लगे तमाम आरोपों को निराधार करार दिया है। लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
शमी ने मीडिया से बात नहीं की और उन्हें पुलिस मुख्यालय के ‘इन’ गेट से निकाला गया जबकि मीडियाकर्मी और कैमरामैन से ‘आउट’ गेट पर उनका इंतजार करने को कहा गया था।