देश

शक्ति पीठ 64 जौगनिया सरोना धाम पर अभिजीत मुहूर्त में हुई घट्ट स्थापना : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
लोकेशन सरोना

(शक्ति पीठ 64 जौगनिया सरोना धाम पर अभिजीत मुहूर्त में हुई घट्ट स्थापना)

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुर्व संसदीय सचिव डामोर व प्रधान रावत के हाथों हुई घट्ट स्थापना
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मध्यप्रदेश की सीमा से सटे श्रद्धा भक्ति और आस्था के पावन धरा शक्ति पीठ 64जौगनिया सरोना धाम पर आज नवरात्रि पर्व की घट स्थापना की गई, वैदिक मंत्रोच्चार से पंडित गजेन्द्र त्रिवेदी तलवाड़ा,व उपाचार्य दुष्यंत भट ने स्थापना करवाई, भाजपा नेता व पुर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर, कुशलगढ़ पंचायत समिति प्रधान कानहिग रावत, भाजपा नेता दीपसिंह वसुनिया मंदिर समिति के व्यवस्थापक डाक्टर मधुसूदन शर्मा, श्री मती रमीला पांचाल, रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी क्षेत्र के सरपंच पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य मंदिर पुजारी कीशोरदास बैरागी सहित आस पास के भक्त गण घट्ट स्थापना में मौजूद रहे नो दिन तक इस शक्ति पीठ पर गरबा नृत्य व धार्मिक आयोजन होगे