देश

शंभू बॉर्डर पर फिर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, किसान आंदोलन में अब तक 400 किसान घायल : रिपोर्ट

हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण तनाव जारी है। तीसरे दौर की वार्ता बेनतीजा रही। रविवार तक किसान शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ेंगे। वहीं, आज किसानों ने भारत बंद का एलान किया है। आज चार घंटे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। बसें नहीं चलेंगी। बाजार बंद रहेंगे। टोल प्लाजा फ्री कराए जाएंगे।

किसान आंदोलन में अब तक 400 किसान घायल-पंधेर

किसान आंदोलन में अब तक 400 किसान घायल हो चुके हैं, जिनमें से 70 गंभीर है। फिलहाल यह सभी गंभीर घायल किसान पटियाला, राजपुरा समेत अन्य अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बार्डर पर बातचीत में आरोप लगाया कि किसानों की आवाज दबाने के लिए केंद्र की ओर से 70 सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं लेकिन केंद्र की यह साजिश नाकाम होगी। किसान अपनी जायज मांगें मनवा कर ही रहेंगे। पंधेर ने कहा कि उम्मीद है कि रविवार को होने वाली बैठक सफल रहेगी और किसानों की सभी मांगों को हल किया जाएगा।

पंधेर ने आरोप लगाया कि बुधवार बाद दोपहर जब केंद्र की तरफ से बातचीत का न्यौता मिला, तो किसानों की तरफ से आगे बढ़ने की कार्रवाई रोक दी गई थी। बावजूद इसके हरियाणा की तरफ से ढाई घंटे आंसू गैस के गोले दागे जाते रहे। पंधेर ने चेतावनी दी कि केंद्र किसानों को उकसाने की कोशिश न करे। उन्होंने साफ किया कि किसानों के मंच पर किसी भी सियासी पार्टी को समर्थन नहीं दिया जाएगा। क्योंकि बीते 75 सालों में किसी भी सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया। इसलिए केंद्र सरकार गलत आरोप लगा कर किसानों की छवि को धूमिल करने का प्रयास न करे। पंधेर ने हिरासत में लिए किसानों की रिहाई की भी मांग की।

कैप्टन, जाखड, ढिल्लों के घरों के बाहर धरना देगी उगराहां यूनियन

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए पंजाब के पार्टी के दिग्गज नेताओं के घरों के बाहर दो दिन धरने देने की घोषणा की है । यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि 17 और 18 फ़रवरी को पंजाब में भाजपा के तीन नेताओं के घरों के बाहर यूनियन धरना देगी। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के पटियाला स्थित निवास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अबोहर स्थित निवास और केवल सिंह ढिल्लों के बरनाला स्थित निवास के समक्ष धरने दिए जाएंगे। फिलहाल दो दिन धरने होंगे ।

अंबाला-कैथल हाईवे पर सैनी माजरा टोल फ्री कराया

केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत किसानों ने अंबाला-कैथल हाईवे पर सैनी माजरा टोल को तीन घंटे के लिए मुक्त कराया।

VIDEO | Saini Majra Toll on Ambala-Kaithal Highway freed by farmers for three hours as part of their protest against the central government. pic.twitter.com/Y1kPKCiCds

— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024

 

हरियाणा में तीन घंटे फ्री रहे टोल

हरियाणा में किसानों ने कुरुक्षेत्र राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। कई किसान संगठनों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन के प्रति समर्थन दिखाने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों ने आज तीन घंटे के लिए एक टोल प्लाजा को मुक्त रखा।

अनुराग ठाकुर बोले-हम मुद्दों के हल के लिए आगे बढ़ेंगे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है। मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे…कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदर्शनकारी कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं करेंगे।

फतेहगढ़ साहिब में बंद का असर

फतेहगढ़ साहिब में वकीलों ने भारत बंद का समर्थन किया। जिले के बाजारों में दुकानें बंद रहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग ब्राह्मण माजरा पर भारी संख्या में किसान जुटे जिससे रास्ता बंद हो गया।

किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रवी कर रहे पथराव-अंबाला पुलिस

अंबाला पुलिस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा-किसान आन्दोलन की आड़ में उपद्रवियों द्वारा शम्भू बैरियर पर उत्पात मचाया जा रहा है। उपद्रवी पुलिस पर बार-बार पत्थरबाजी कर रहे हैं। इसमें पुलिस के 18 व पैरामिलिट्री के सात जवानों सहित कुल 25 जवान घायल हुए हैं।

किसान आन्दोलन की आड में उपद्रवियों द्वारा शम्भू बैरियर पर मचाया जा रहा उत्पात । उपद्रवी पुलिस पर बार-बार कर रहे पत्थरबाजी पुलिस के 18 व पैरामिलट्री के 07 जवानो सहित कुल 25 जवान हुए घायल। @police_haryana @DGPHaryana @AdgpAmbalaRange pic.twitter.com/RaXLDaVkKJ

— Ambala Police (@AmbalaPolice) February 15, 2024
02:18 PM, 16-FEB-2024

मोदी की गारंटी का पहला गवाह है रेवाड़ी

पीएम नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स समेत चार परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि आजकल देश-दुनिया में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है और रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है।

शंभू बॉर्डर पर फिर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे।

VIDEO | Security forces fire tear gas shells to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu Border. pic.twitter.com/jB9yZCAeaR

— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024

डल्लेवाल बोले-केंद्र के साथ बातचीत जारी रहेगी

केंद्र और किसान यूनियनों के बीच गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई चौथे दौर की बैठक के बारे में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि यह (केंद्र और किसानों के बीच) आखिरी बैठक है। वे चाहते हैं कि हम कहें कि हमने बातचीत खत्म कर दी। सरकार कहेगी कि वे बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहते हैं लेकिन किसान भाग नहीं ले रहे हैं। हम केवल किसानों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा है। इस बीच, हमारा विरोध जारी रहेगा।

सुखपाल खैरा ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने किसानों के चल रहे विरोध पर कहा कि अगर इन मुद्दों को वार्ता से हल किया जाना था तो उन्होंने इसके लिए किसानों को पहले क्यों नहीं बुलाया। तीन साल क्यों बर्बाद किए।

रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी

किसान आंदोलन और भारत बंद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी पहुंच गए हैं। वे वहां AIIMS का शिलान्यास करेंगे।

पानीपत में बोले गुरनाम चढ़ूनी- किसानों के साथ हूं पर शंभू बॉर्डर नहीं जाऊंगा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पानीपत पहुंचे। गुरनाम सिंह ने कहा कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं। प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर आज तीन घंटे पूरे प्रदेश में टोल फ्री कर रहे हैं। शनिवार को तहसील सत्र पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि वह शंभू बॉर्डर पर नहीं जाएंगे।

पंजाब कांग्रेस ने चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन

पंजाब कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में नेताओं ने हरियाणा भाजपा के कार्यालय के सामने नारे लगाए। इसके बाद पुलिस उन्हें वहां से उठाकर ले गई। इस दौरान बीएसएफ की एक टुकड़ी भी मौके पर तैनात रही।

खन्ना में स्कूल कॉलेजों में छुट्टी, अभिभावकों के पास आए फोन

खन्ना में किसानों द्वारा सड़क जाम किए जाने पर सभी स्कूलों कॉलेजों ने छात्रों को घर जाने के लिए कहा। छात्रों ने अपने माता-पिता को फोन कर ले जाने के लिए कहा, जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्कूल कॉलेज के प्रबंधको का कहना है कि अगर किसानों ने सड़क के साथ शहर के अंदरूनी चौक भी जाम कर दिए तो बच्चों का घर जाना मुश्किल हो जाएगा इसलिए बच्चों को घर जाने के लिए कहा गया है।