देश

व्हॉट्सऐप ने 29 लाख भारतीय ख़ातों पर रोक लगाई, भाजपा विधायक ने भाकपा माले के विधायक के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया!

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) त्वरित संदेश भेजने वाले मंच व्हॉट्सऐप ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी में 29 लाख भारतीय खातों पर रोक लगा दी।.

मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप ने अपनी मासिक उपयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, उपभोक्ताओं से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इन खातों पर रोक लगाई गई है। इस कदम का मकसद मंच के दुरुपयोग को रोकना है।

भाजपा विधायक ने सदन के अंदर भाकपा माले के विधायक के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया

पटना, एक मार्च (भाषा) बिहार विधानसभा में बुधवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब भाजपा के एक सदस्य ने भाकपा माले के एक विधायक द्वारा एक दिन पहले की गई टिप्पणी को लेकर कथित रूप से असंसदीय भाषा का प्रयोग किया।.

भोजनावकाश के बाद के विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी अपनी सीट से उठे और भाकपा माले के महबूब आलम की ओर से सोमवार को की गई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की ।

उमेश पाल पर हमले में घायल आरक्षी की मृत्यु

प्रयागराज, 26 फरवरी (भाषा) बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल आरक्षी राघवेंद्र सिंह की बुधवार को लखनऊ में मृत्यु हो गई। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक आर के धीमान ने राघवेंद्र सिंह की मृत्यु की पुष्टि की। शुक्रवार को उमेश पाल पर जानलेवा हमले में उमेश पाल के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की एसआरएन अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। वहीं दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए रविवार को यहां के एसआरएन अस्पताल से लखनऊ के एसजीपीजीआई भेजा गया था । स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डाक्टर एस पी सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे आरक्षी राघवेंद्र सिंह की एसजीपीजीआई में मृत्यु हो गई।.

भाषा राजेंद्र.