दुनिया

वेस्ट बैंक में बहुत तेज़ हुआ फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध : झड़पों में कम से कम 3 आतंकी इस्राईली सैनिकों मारे गये, 2 फ़िलिस्तीनी शहीद!

फ़िलिस्तीनियों और इस्राईली सैनिकों के बीच ज़ोरदार झड़पों का सिलसिला इन दिनों बहुत तेज़ी पकड़ चुका है, इस दौरान फ़िलिस्तीन के हमास संगठन व् अन्य कई संगठों में आपसी गठजोड़ हो गए हैं, जिसके बाद से वेस्ट बैंक इलाक़े में फ़िलिस्तीनियों के बंदूकधारी लोग खुलेआम इस्राईली सैनिकों को चुनौती देते देखे जा सकते हैं, एक सप्ताह के अंदर डॉन के बीच दर्जनों बार झड़पें हो चुकी हैं जिनमे कम से कम तीन इस्राईली सैनिकों के मारे जाने की ख़बर है साथ ही 8 सैनिक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए बताये जाते हैं

वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में फ़िलिस्तीनियों और इस्राईली सैनिकों के बीच ज़ोरदार झड़पें हुईं जिनमें कम से कम दो फ़िलिस्तीनी शहीद और छह घायल हो गए। उधर इस्राईली सेना ने नाबलुस नगर की घेराबंदी जारी रखी है जबकि बैतुल मुक़द्दस में शाफ़ात और अनाता शिविरों को भी इस्राईली सेना ने घेर रखा है।

इस्राईली सैनिकों ने शुक्रवार की सुबह जेनिन नगर पर हमला कर दिया और घरों की तलाशी शुरू कर दी। इस्राईली सैनिकों का कहना था कि वे शाफ़ात शिविर में इस्राईली सैनिकों को निशाना बनाने वाले हमलावर की तलाश में हैं।

मीडिया का कहना है कि जेनिन नगर पर बड़ी संख्या में इस्राईली सैनिकों ने छापा मारा जिसके बाद फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं से उनकी ज़ोरदार झड़पें हुईं।

कई वीडियो फ़ुटेज सामने आईं जिनमें देखा जा सकता है कि फ़िलिस्तीनी जियाले इस्राईली सैनिकों की गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं।

इस्राईली सेना कई महीने से वेस्ट बैंक में बार बार आप्रेशन कर रही है और मुख्य रूप से नाबलुस और जेनिन को निशाना बना रही है। इस्राईली सैनिकों का कहना है कि इन शहरों में कई हमलावर छिपे हैं। हर बार आप्रेशन के समय इस्राईली सैनिकों से फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की झड़पें होती हैं।

बैतुल मुक़द्दस में भी कई जगहों पर इस्राईली सैनिकों और फ़िलिस्तीनियों के बीच झड़पें हुई हैं जिनमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

देखने में आ रहा है कि इस्राईली अपराधो के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध बहुत तेज़ हो गया है।