खेल

वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़1997 के बाद पहली ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर ऐतिहासिक जीत हासिल की

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत हासिल की। उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम को आठ रन से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज को 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर जीत मिली है। उसने पिछली बार पर्थ के मैदान पर जीत हासिल की थी।

विंडीज की जीत के बाद कमेंट्री बॉक्स में पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और पूर्व कप्तान कार्ल हूपर भावुक हो गए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडन गिलक्रिस्ट के साथ विकेटकीपिंग कर रहे थे। वेस्टइंडीज के जीतते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। लारा को भावुक देख एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें गले लगा लिया। गिलक्रिस्ट की इस भावना को देख सभी खुश हो गए। अपनी टीम की हार के बावजूद वह विपक्षी के साथ खड़े थे।

The 3 Kings…@gilly381 @BrianLara #Smithy
❤️ test cricket…@FoxCricket pic.twitter.com/rQBxho9z3B

— Mark Howard (@MarkHoward03) January 28, 2024

पिछली बार जीत के हीरो थे लारा और हूपर
हूपर मैच के दौरान लारा से अलग दूसरे ब्रॉडकास्टर के लिए कमेंट्री कर रहे थे। वह विंडीज की जीत के बाद रोने लगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की टीम पिछली बार टेस्ट मैच जीती थी तब ब्रायन लारा और कार्ल हूपर दोनों टीम के सदस्य थे। लारा ने पहली पारी में 132 और हूपर ने 57 रन बनाए थे। उस जीत के बाद विंडीज को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत के लिए 27 सालों तक इंतजार करना पड़ा।

What it means to Carl Hooper! @abcsport #AUSvWI pic.twitter.com/5TlnhWezRS

— Ben Cameron (@BenCameron23) January 28, 2024

मैच में क्या हुआ?
इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 289 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 193 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कंगारू टीम 207 रन ही बना पाई और आठ रन से मैच हार गई।