देश

वीरता पुरस्कार से सम्मानित बहादुर बेटी नाज़िया खान को DGP ने बनाया विशेष पुलिस अधिकारी

नई दिल्ली: शौर्य और वीरता के लिए देश में अपना नाम रोशन करने वाली आगरा की नाजिया खान को स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) नियुक्त किया गया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने उन्हें स्पेशल पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति दी. बच्ची के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाली नाजिया खान को इसी साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इससे पहले साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें रानी लक्ष्मी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था. नाजिया को सामाजिक कार्यों के लिए समय-समय पर प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है।

जुए और सट्टे के खिलाफ उठाई थी आवाज

नाजिया सामाजिक कार्यों के लिए कार्य करती हैं. मंटोला क्षेत्र में रहने वाली नाजिया ने इलाके में चल रहे जुए और सट्टे के अवैध व्यवसाय के खिलाफ आवाज उठाई. इसके साथ ही नाजिया ने साल 2015 में अपनी जान पर खेलकर अपहरणकर्ताओं से एक बच्ची को बचाया था. नाजिया के हौसले के आगे अपहरणकर्ता नतमस्तक हो गए और बच्ची को छोड़कर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद नाजिया प्रदेश के साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी।

बढ़ते अपराधों को लेकर चिंतित हैं SPO

अपहरण की कोशिश को नाकाम करने वाली स्पेशल पुलिस ऑफिसर बनीं नाजिया शहर में लगातार बढ़ रहे आपराधों को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि शहर में लगातार महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के साथ ही शहर में हो रहे अवैध कार्य चिंता का विषय है.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से हैं प्रभावित
स्पेशल पुलिस ऑफिसर नाजिया खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से खासी प्रभावित हैं. वो नारी सुरक्षा के लिए कार्य करना चाहती हैं. उनका कहना है कि नारी सुरक्षा को लेकर सशक्त कानून बनना चाहिए. नाजिया महिलाओं के लिए कार्य करना चाहती हैं.

PM ने प्यार से कहा था ‘लडाकू’
नाजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उनकी तमन्ना राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान पूरी हुई. नाजिया ने बताया कि इस दौरान उन्होंने मजाक में उसे ‘लडाकू’ कहकर पुकारा. साथ ही नाजिया की मां से भी पूछा कि क्या वो उनके साथ भी झगड़ा या बहस करती है. नाजिया ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र के ठीक सामने बैठी थी. इस दौरान पीएम मोदी उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे