फिलस्तीन समेत दुनियांभर के मुसलमानों का खून आज के समय में पानी की तरह बहाया जा रहा है, विश्व में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ मज़बूत लामबंदी हो चुकी है, ताक़तवर दरिंदे इतने शक्तिशाली हैं कि कोई भी अंतरष्ट्रीय संस्था इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है, खुद मुस्लमान भी अपने ऊपर होने वाले ज़ुल्मों पर अक्सर खामोश ही रहते हैं, मुसलमानों को आज के दिन अगर कोई फिक्र होती भी है तो सिर्फ नामवर और बड़ा आदमी बनने की होती है, हुकूमतें किसी भी देश की हों, किसी भी इंसान के हाथों में हों वो सिर्फ अपनी हुकूमत की फिक्र करता है, कोई मरे या जिए उसे इसकी कोई परवाह नहीं होती है
यहाँ देखें वीडियो, इस वीडियो में इस्राइली सैनिक एक मुस्लिम नौजवान की हत्या कर रहा है
https://twitter.com/i/status/1598688246233546752
lsraeli occupation forces assault a Palestinian in the vicinity of Damascus Gate, Jerusalem. pic.twitter.com/gvNlCrgDPD
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) December 2, 2022