बीजेपी की ओर से छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए जाने के बाद अपने पहले वक्तव्य में विष्णु देव साय ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा, “मैं अपने सरकार के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा.”
उन्होंने कहा, “बीजेपी के चुने गए नए 54 विधायकों के दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा, “मैं उन विधायकों का धन्यवाद करता हूं और लाखों वोटरों, कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय नेतृत्व में यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करता हूं.”
#WATCH | "I am very happy. My son has got the opportunity to serve the people of Chhattisgarh…," says Jasmani Devi, Vishnu Deo Sai's mother after he was elected as the new CM of Chhattisgarh. pic.twitter.com/kx0CqGoJsa
— ANI (@ANI) December 10, 2023