देश

विपक्षी गठबंधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा-मोदी ने अर्थव्यव्यथा बर्बाद कर दी, रेलवे बर्बाद कर दी, सारे एयरपोर्ट बेच दिए, जहाज़ बेच दिए सब अपने लोगों को बेच दिया”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,”आज से 9 साल पहले इस देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत दिया था. इन सालों में उनके पास देश के लिए बहुत कुछ करने का मौका था, लेकिन इन 9 सालों में उन्होंने एक भी सेक्टर में ऐसा नहीं किया जिसमें हम कह सकें कि तरक्की हुई है.”

“हर सेक्टर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सबसे अच्छा है कि आप रेलवे की सेकेंड क्लास की टिकट लेकर यात्रा करें तो आपको पता चल जाएगा कि चार से पांच साल पहले रेलवे ठीक ठाक चला करती थी, लेकिन आज बर्बाद कर दी है.”

“इन्होंने अर्थव्यव्यथा बर्बाद कर दी, रेलवे बर्बाद कर दी, सारे एयरपोर्ट बेच दिए, जहाज बेच दिए, आसमान, धरती, पाताल सब अपने लोगों को बेच दिया.”

“आज देश में हर आदमी दुखी है. युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणी सभी दुखी हैं. आज 26 पार्टियां अपने लिए जमा नहीं हुई हैं. देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है हमें उससे बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम लोग एक साथ आए हैं.”