ब्लॉग

वारिष्ठ पत्रकार @ZakirAliTyagi को सरकार ने किसलिए निशाने पर रखा है???

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
2017 में पहली बार मुझे देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर 42 दिनों तक जेल में रखा गया था और उस केस में आज तक महीने में 2 बार तारीख़ पर जाता हूँ,एक गौवंश से जुड़ी अज्ञात FIR में BJP नेताओं के दबाव में 2020 में मुझे दूसरी बार गिरफ्तार किया गया और 16 दिनों तक जेल में रखा गया,मुझ पर ये कार्रवाई BJP नेताओं के दबाव में हुई है इसकी पोल ख़ुद शिकायतकर्ता मुनेश्वर जाट ने खोल दी थी कि “ज़ाकिर को राजनीति करने के लिए फंसाया गया है” मुनेश्वर का आज भी बयान द वायर पर पब्लिश है!

गौवंश केस को आधार बनाकर 2021 में मुझ पर गुंडा एक्ट लगा दिया गया,मुझे शांतिभंग का नोटिस तक भेज दिया गया जबकि मेरा कोई गांव से कोई तअल्लुक नही था, 2022 में यूपी में हुए विस चुनाव में मैंने न्यूज़क्लिक के लिए BJP नेताओं के झूठ और झूठे आंकड़ो को उजागर करने के लिए कुछ ग्राउंड रिपोर्ट की थी जिसके कारण पुलिस मेरे घर पहुंची और लैपटॉप उठा ले गई,दिसंबर 2022 में मुझे 3 महीने यानी मार्च तक के लिए जिला बदर कर दिया,मैं ईद पर घर जाने की तैयारी ही कर रहा था कि पता चला जिला बदर को 3 महीने से बढ़ाकर 5 महीने कर दिया गया है,मेरी भाभी अस्पताल में भर्ती है इस वक़्त परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मैं पाबंदी के कारण अपने घर नही जा सकता हूँ!

आप सभी जानते है कि मुझे क्यो और किसलिए सरकार ने निशाने पर रखा है,आप सभी जानते है कि हमने हमेशा अपनी पत्रकारिता की क़लम को आप सभी के लिए इस्तेमाल किया और आप ही ने इस क़लम में रौशनी डाली है,आप लोगों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है क़लम को सराहा है,लेकिन कुछ दिनों से मुझे कुछ लोग लगातार ट्रोल कर रहे है बेहद बुरा भला कहते हुए आरोप लगा रहे है कि “ज़ाकिर मुख़बिर है,ज़ाकिर BJP के लिए काम करता है ज़ाकिर मुस्लिम नही है”

ऐसा मुझे इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूँ कि बुर्खे और हिजाब में लड़कों के साथ घूम रही लड़कियों की वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहे है,मैंने उन लोगों को समझाने की कोशिश की कोशिश की थी,वीडियो बनाने और वायरल करने से मैंने नुक़सानात बताये कि यह ग़लत किया जा रहा है और वीडियो वायरल की जा रही है,किसी लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार करने और वीडियो बनाकर वायरल करने पर मैंने समझाया तो ट्रोल कर रहे है,आपको सही और ग़लत में अंतर समझना होगा,मामलों की पड़ताल करनी होगी उसके बाद आपको लगता है कि ट्रोल करना चाहिए तो करिए,मेरा सभी से सवाल है कि क्या इतनी बार ख़ुद पर कार्रवाई करवाने के बाद भी हम आपका बुरा सोच सकते है?हम आपको नुक़सान पहुंचा सकते है?मैंने जो देखा है वो आपको बताया है,हर एक चीज़ को बहुत बारीकियों के साथ मैं ट्वीट के माध्यम से आप तक पहुंचाता रहा हूँ,लेकिन आप मेरी किसी 1 बात से असहमत हुए तो हमारे अंदर दुनियाभर के कीड़े निकाल दिये जायेंगे?इन सब चीज़ो को पढ़ते है तो तक़लीफ़ होती है और आप हमें लिखने से रोकने की कोशिश कर रहे होते है,आप मेहनत करने की ताक़त को छीन लेते है, बहुत बुरा महसूस करा देते है,सोशल मीडिया से दूर जाने तक का मन करने लगता है ये ही कारण है कि अब मैंने परेशानी के कारण बोलना बंद कर दिया है,ख़्याल रखें और ख़ुद से मंथन ज़रूर करें!

डिस्क्लेमर : तमाम जानकारियां और विचार लेखक के निजी हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है