उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी : होमगार्ड रामनरायन पांडेय और सुरेश विश्वकर्मा का शव घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई!

वाराणसी। वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड रामनरायन पांडेय उर्फ चौधरी गुरु (45) और सुरेश विश्वकर्मा (45) का शव सोमवार की शाम उनके घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। दोनों होमगार्ड के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई थी। दोनों होमगार्ड की अंत्येष्टि सरसौल घाट पर की गई।

महाकुंभ को लेकर दोनों होमगार्ड की लगी थी ड्यूटी
महाकुंभ में आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों होमगार्ड की ड्यूटी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगी थी। सोमवार की सुबह ड्यूटी करके दोनों होमगार्ड एक ही बाइक से घर जा रहे थे। चंदौली के मुगलसराय थाने की जलीलपुर पुलिस चौकी के सामने खड़े ट्रेलर से दोनों होमगार्ड की बाइक टकरा गई। उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाए जाने पर दोनों होमगार्ड की मौत हो गई।

दोनों परिवारों में मचा कोहराम
तीन पुत्रों और तीन पुत्रियों के पिता रामनरायन पांडेय की मौत के बाद उनकी पत्नी कंचन देवी की हालत बेसुधों जैसी थी। एक बेटे और एक बेटी के पिता सुरेश विश्वकर्मा की पत्नी रेखा को परिजन बड़ी ही मुश्किल से संभाले हुए थे। सरसौल घाट पर रामनरायन के ज्येष्ठ पुत्र अश्वनी और सुरेश के पुत्र सुजल ने मुखाग्नि दी। इससे पहले कमांडेंट बृजेश मिश्रा, इंस्पेक्टर रामनरेश और प्रीतम सहित अन्य होमगार्ड्स ने अपने दोनों साथियों को श्रद्धांजलि दी।

हादसे में मृत होमगार्ड सुरेश और रामनारायन की फाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *