उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहख़ाने में नमाज़ियों की इंट्री पर रोक लगाने की हिंदू पक्ष की याचिका खारिज़

ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाने में नमाजियों की इंट्री पर रोक लगाने की हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी गई। वाराणसी कोर्ट के आदेश से मुस्लिमों को राहत मिली है। कोर्ट ने कस्टोडियन जिलाधिकारी वाराणसी को तहखाने में किसी भी तरह की मरम्मत पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है।

हिंदू पक्ष ने बजरिए याचिका आग्रह किया था कि व्यासजी तहखाने में नमाजियों का प्रवेश न हो लेकिन सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल ने इस याचिका को खारिज कर दिया।