देश

वह बहुत बड़ी खिलाड़ी है ”सीमा हैदर” : ”सीमा” का मामला भारतीय ख़ुफ़िया तंत्र की नाकामियों को उजागर करता है : रिपोर्ट

सरहद पार कर पाकिस्तान के कराची से चार बच्चों संग ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ अब सीमा को लेकर पाकिस्तान से भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओसामा नाम का शख्स खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा है। इस इंटरव्यू में उसने सीमा को धोखेबाज और एक बड़ा शातिर खिलाड़ी बताया है।

ओसामा ने बातचीत में बताया कि मैं भी सीमा से पबजी खेलते हुए संपर्क में आया था। वो पबजी को लेकर बहुत क्रेजी थी। मैं सीमा को दो साल से जानता हूं। हम दोनों ने खेलते हुए मोबाइल नंबर आपस में एक दूसरे को दिए थे। फिर हमारी दोस्ती हो गई और इसके बाद हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए। हम दोनों शादी करने वाले थे। वो मेरे पास भी भागकर आने वाली थी लाहौर।

ओसामा ने यह भी बताया कि सीमा को क्रिकेट का बहुत जुनून है। वो भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने गई है। सचिन तेंदुलकर की वो बहुत बड़ी फैन है। इस वजह से उसने सचिन नाम के लिए लड़के से दोस्ती की। सचिन मीणा को सलाह देते हुए कहा कि सीमा बहुत शातिर है, उसने जैसे मुझे धोखा दिया है वैसे आपको भी देगी। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वो सीधा दुबई अपने शौहर के पास वापस लौट जाएगी। मेरे अलावा सीमा के चार और बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। वो सभी से बड़ी सफाई के साथ झूठ बोलती थी। उसकी खास बात यह है कि जब वो झूठ बोलती है तो आपको यकीन नहीं होगा कि ये झूठ बोल रही है।


बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से एक और वीडियो सामने आ चुका है जिसमें कुछ बलोच डाकू सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की धमकी देते हुए नजर आ रहे थे। बलोच डाकुओं ने कहा कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए, अन्यथा वह इसका बदला पाकिस्तान में रहने वाली हिंदू युवतियों और महिलाओं से लेंगे। इस पर सीमा ने कहा था कि धमकी देने वाले पूर्व पति के रिश्तेदार हैं। वह आरोपियों की धमकी सुनकर घबराई है लेकिन, डरने वाली नहीं है। वह भारत में मरने को तैयार है, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी।


आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी। चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।


सीमा ठाकुर पश्चिमी-पंजाब की राजपूत कौम से ताल्लुक रखती है।

पश्चिमी-पंजाब में खोखर,गाखर,हूण,जंजवा,भट्टी आदि ट्राइब्स ने शासन किया है।

इन ट्राइब्स का कृषक वर्ग जाटों में शामिल हो गया और शासक व जमींदार वर्ग राजपूतों में शामिल हो गया। पश्चिमी-पंजाब के राजपूतों की जेनेटिक्स वैसी ही है जैसी स्थानीय जाट,गुर्ज्जर,अवान,शेख,अंराई कौम की है।

पश्चिमी-पंजाब के राजपूत, डोगरा राजपूतों के तो नजदीक हैं लेकिन राजस्थानी व पूर्वांचल के राजपूतों से जेनेटिकली बिल्कुल अलग हैं।

सिंधु घाटी के मानव
7000 BC
दक्षिण एशियाई हंटर-गथेरेर पूर्वज (जो कुर्दों, बलोचों और बांड्रिस में सबसे अधिक प्रचुर है) के एक आदमी की एआई प्रतिपादन (भारतीय आदिवासी) पत्नी के साथ।
बाद में उनके वंशजों ने सिंधु घाटी सभ्यता के सिंधु घाटी के जनपूल के गठन का मार्ग प्रशस्त किया।