देश

वर्षा की भेट चढ़ी कदवाली छोटी की स्कुल, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बना था प्रायमरी स्कूल : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
==========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,, वर्षा की भेट चढ़ी कदवाली छोटी की स्कुल, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बनी थी प्रायमरी स्कूल, पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश थे 110 छात्र छात्राएं रात के समय गीरी स्कुल कोई हादसा नहीं, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोना के छोटी कदवाली में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बनी पांचवीं कक्षा की स्कुल आज बिती रात वर्षा के चलते गीर गई सरपंच शारदा डीडोड ने बताया की यह प्रथमिक विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बना था वहीं वर्षा से पहले गीरने जैसी नोबत आई थी, वहीं इस स्कूल में कुल110छात्र छात्राएं विद्या अध्ययन हे जो खुले आंसमान में पेड़ के निचे पढ़ाई करतें थे जब सरकार प्रसासन व शिक्षा विभाग को स्कुल की जर जर अव्यवस्था का पता था फिर भी सरकार प्रसासन व शिक्षा विभाग ने इस और ध्यान क्यों नहीं दिया!गनीमत रही वर्षा के समय रात्री में स्कुल गीरी व बच्चे खुले आसमान तले पेड़ के निचे पढ़ाई करतें थे यदी बच्चे स्कूल में पढ़ते व स्कुल समय होता तो बड़ी हानी होने से इंकार नहीं किया जा सकता था! इधर ग्रामीणों ने सरकार प्रसासन व शिक्षा विभाग से स्कुल बनाने व अन्यत्र जगह पढ़ाई जारी रखने की मांग की है