उत्तर प्रदेश राज्य

वरुण गांधी ने बीजेपी के बजाये निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार, कहा-आजकल राजनीति पैसे और बाहुबल पर टिकी हुई है!

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आजकल राजनीति पैसे और बाहुबल पर टिकी हुई है। राजनीति में ईमानदार लोग काफी कम हैं। वरुण गांधी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे। उन्होंने बीसलपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। उनके लिए जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने पूरनपुर में भी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया। सांसद वरुण गांधी द्वारा भाजपा प्रत्याशी को छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करना चर्चा में है।

Shashank Dwivedi
@vickyBadshahsha
UP News: निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे भाजपा सांसद वरुण गांधी, निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
बीसलपुर और पूरनपुर में वरुण गांधी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में किया चुनाव प्रचार

Bikipedia
@gurwinder2014

UP News: निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे भाजपा सांसद वरुण गांधी, निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

वरुण गांधी ने रविवार शाम बीसलपुर के डाकखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि बीसलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी पैसे वाले हैं और किसी ने किसी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं। केवल माधुरी देवी ही एकमात्र ऐसी प्रत्याशी हैं, जो पैसे से काफी कमजोर हैं लेकिन जन सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

पैसे वाले जीतना चाहते हैं चुनाव
उन्होंने कहा कि माधुरी देवी के पति राजेश सिंह उनके पिछले 30 वर्षों से प्रतिनिधि हैं। वह पूरी तरह से ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने अगर ईमानदारी से काम नहीं किया होता तो वह भी बहुत पैसे वाले हो जाते। उन्होंने कहा कि बीसलपुर में कुछ लोग पैसे के दम पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना चाहते हैं ,लेकिन नगर की जनता उन्हें पालिका अध्यक्ष नहीं बनाएगी।

सांसद ने कहा कि चुनाव माधुरी देवी का नहीं है बल्कि उनका अपना चुनाव है। सांसद ने कहा कि बीसलपुर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पैसे और बाहुबल के आधार पर नहीं होगा। केवल ईमानदारी के आधार पर होगा।

पूरनपुर में भी सांसद ने की निर्दलीय प्रत्याशी की तारीफ
सांसद वरुण गांधी रविवार को सराफा बाजार में विपिन सराफ के घर और प्रतिष्ठान में पहुंचे। यहां उनके समर्थकों की भीड़ रही। नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन भी अपनी टीम और समर्थकों के साथ मौजूद रहे। सांसद ने पूर्व चेयरमैन और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन की तारीफ की। कहा कि लल्लन उनके दाहिने हाथ है। हमेशा साथ रहे है। शोर है कि सांसद ने चुनाव लल्लन का नहीं अपना होना भी कहा।