देश

वरिष्ठ पत्रकार रजत खन्ना का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

वरिष्ठ पत्रकार श्री रजत खन्ना का रात्रि हृदयघात के चलते श्रीजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। 56 वर्षीय खन्ना विगत कई वर्षों से STN न्यूज चैनल में सम्पादक का कार्य देख रहे थे। खन्ना के परिवार में पत्नी, एक बेटी, एक बेटा, मां व भाई भाभी है। रजत खन्ना ने कोटा ब्यूरो, जननायक, पंजाब केसरी, भास्कर, राजस्थान


पत्रिका, दैनिक हैडलाइन्स न्यूज,सहित कई अखबारों में कार्य करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय रहे। सटीक व पैनी पत्रकारिता के जाने पहचाने चेहरे थे रजत खन्ना,अपनी पत्रकारिता से पत्रकार साथियों में काफी लोकप्रिय थे।


पत्रकार रजत खन्ना के अंतिम संस्कार मे एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल से पत्रकार आसिफ खान,हेडलाइन से हंसपाल यादव,सुनील माथुर,फर्स्ट इंडिया से गुल मोहम्मद, एसटीएन चैनल से लेखराज गोस्वामी,हेमंत मेहरा सहित सैकड़ों पत्रकार,समाजसेवी डॉक्टर,इंजीनियर पहुंचे।