देश

वनपाल अंसार मोहम्मद ने पकड़ा 10 किलो वज़नी व 9 फ़ीट लम्बा अजगर !!वीडियो देखें!! : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़ ,, कुशलगढ़, वनपाल अंसार मोहम्मद ने पकड़ा अजगर
रेस्क्यू कर घोड़ा दरा के जंगल में अजगर को छोड़ा

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ रेंज के वन नाका छोटी सरवा के गांव पिपलोन के पुर्व सरपंच कमजी बारीया के खेत में आज अचानक अजगर के दिखाई देने से अफरातफरी मच गई, तत्काल अजगर दिखाई देने की सुचना, छोटी सरवा वन नाका की वनपाल मंजु देवदा को दी श्री मती देवदा ने कुशलगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी गीरीश कुमार को अजगर दिखाई देने की सुचना दी ज़हां क्षेत्रीय वन अधिकारी गीरीश ने वनपाल अंसार मोहम्मद को मोके पर अजगर को रेस्क्यू करने भेजा अंसार मोहम्मद ने अजगर को रेस्क्यू कर घोड़ा दरा के जंगल में छोड़ा ज्ञात होगा की कुशलगढ़ रेंज में अंसार मोहम्मद ने अनेक खुंखार जंगली जानवरों जहरिले सांपों व अजगरों को अब तक रेस्क्यू किया है अंसार मोहम्मद को उपखंड स्तर सहीत जिला लेवल पर बहादुरी के प्रंस्सा पत्र व शिल्ड से भी नवाजा जा चुका है , क्षेत्र मे जब भी साप अजगर व जंगली जानवरों की सुचना मिलने पर अंसार मोहम्मद ही मोके पर पंहुच कर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देता हे अंसार मोहम्मद ने बताया की तह अजगर 10 किलो से ज्यादा वजनी व 9 फीट लम्बा अजगर था