देश

लोकसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र सदस्य सुशील कुमार रिंकू को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया!

लोकसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र सदस्य सुशील कुमार रिंकू को सदन में ख़राब बर्ताव के लिए मॉनसून सत्र के बाकी के समय के लिए लिए निलंबित कर दिया गया है.

गुरुवार को जिस वक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पारित हुआ उस वक्त सुशील कुमार सदन के केंद्र में आ गए. उन्होंने अपने हाथों में पकड़े कुछ काग़ज़ फाड़े और उन्हें स्पीकर ओम बिड़ला की तरफ उछाल दिया.

ओम बिड़ला ने सदन में सुशील कुमार के व्यवहार पर एतराज़ जताया और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी से कहा कि वो सुशील कुमार के निलंबन के लिए प्रस्ताव लाएं.

ओम बिड़ला ने सुशील कुमार के व्यवहार पर औपचारिक तौर पर आपत्ति जताई जिसके बाद प्रल्हाद जोशी ने मॉनसून सत्र के बचे हुए समय के लिए उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया.

मई में पंजाब के जालंधर (वेस्ट) से हुए उपचुनाव में सुशील कुमार रिंकू चुन कर लोकसभा आए थे.

उन्होंने मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले दिन यानी जुलाई 20 को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.

मॉनसून सत्र अगस्त 11 को ख़त्म होगा.

इस पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “ये देश एक लोकतंत्र है लेकिन इस देश का प्रधानमंत्री लोकतंत्र को नहीं मानता.”

पार्टी ने लिखा कि पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था अब लोकसभा के लिए पार्टी के सांसद सुशील कुमार को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है.