राजद सासंद मनोज झा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने चुनाव आयोग को कई बार शिकायत भेजी लेकिन कोई विचार विमर्श नहीं हुआ. लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा धन बल से है, जोकि हमने इलेक्टोरल बॉन्ड और नफ़रती भाषण में देखा है. चुनाव आयोग को पक्षपाती नहीं होना चाहिए चाहे मामला पीएम या गृह मंत्री या विपक्ष के नेता या सामान्य कार्यकर्ता का हो.
#WATCH | On the announcement of 2024 Lok Sabha election dates, RJD MP Manoj Kumar Jha says, " Chief Election Commissioner has announced the dates…compared to last time, the election period has extended till June this time…in the past few years, we had given several complaints… pic.twitter.com/6LTlzgqTEf
— ANI (@ANI) March 16, 2024