देश

लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की!

सीबीआई ने सोमवार को ज़मीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) से जुड़े कथित घोटाले में में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है.

सीबीआई ने इस आरोप पत्र को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया है. इस मामले में ये सीबीआई की ओर से दूसरी चार्जशीट है.

विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने कोर्ट के समक्ष इस चार्जशीट से जुड़ी जानकारियां दी हैं.

ये कथित घोटाला यूपीए-1 की सरकार में हुआ था. आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के बदले कई लोगों ने अपनी ज़मीन मार्केट रेट से बेहद कम कीमत लालू परिवार के सदस्यों या उनसे जुड़ी कंपनी को हस्तांतरित की थी.

आरोप ये भी है कि रेलवे में इन भर्तियों के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था.

फिर भी लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट (वैकल्पिक) के रूप में नियुक्त किया गया था.

 

 

ANI
@ANI
Central Bureau of Investigation (CBI) files chargesheet in Land for Job alleged scam case in Rouse Avenue Court of Delhi. The charge sheet named Bihar’s Deputy CM Tejashwi Yadav and several others’ names including firms as accused.

The Chargesheet has been filed against former Union Minister of Railways Lalu Prasad Yadav, former Chief Minister of Bihar Rabri Devi, Deputy Chief Minister of Bihar Tejashwi Prasad Yadav & several others in the case related to the Land for Job scam.