दुनिया

लेबनान में इस्राईली ड्रोन हमले में हमास के एक सदस्य और एक अन्य व्यक्ति की मौत, हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल सेना की कई साइटों को नष्ट किया : रिपोर्ट

लेबनान में हमास की शाख़ा का कहना है कि इस्राईली ड्रोन हमले में उसके एक सदस्य और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है।

लेबनानी मीडिया का कहना है कि हमले के दौरान कार के निकट से गुज़रने वाले एक मोटरसाइकल सवार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

ज़ायोन सेना ने इस ड्रोन हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

टेलीग्राम पर एक बयान में ज़ायोनी सेना ने हमास के सदस्य मुस्तफ़ा को एक महत्वपूर्ण लक्ष्य बताया है, जिन्होंने दुनिया भर में इस्राईल के हितों को निशाना बनाया था।

ग़ौरतलब है कि 7 अक्तूबर को क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में हमास के अल-अक़सा स्टॉर्म ऑप्रेश के बाद इस्राईल ने जहां ग़ज़ा के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ दिया वहीं, लेबनान में प्रतिरोधी संगठनों पर भी हमले तेज़ कर दिए।

हालांकि हिज़्बुल्लाह समेत लेबनान में मौजूद प्रतिरोधी गुटों ने इस्राईली हमलों का मुंह तोड़ जवाब दिया है और वे क़रीब हर दिन इस्राईली लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं।

हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल सेना की कई साइटों को नष्ट कर दिया

ग़ज़ा युद्ध में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन और लेबनान में इस्राईली हमलों के जवाब में हिज़्बुल्लाह ने लेबनानी सीमा के पास कई इस्राईली लक्ष्यों को निशाना बनाया है।

हिज़्बुल्लाह ने इस्राईली लक्ष्यों पर किए गए मिसाइल हमलों के वीडियो भी जारी किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि मिसाइल, इस्राईली सैन्य ठिकानों को नष्ट कर रहे हैं।

बुधवार को हिज़्बुल्लाह के तोपख़ाने ने हनीता के पूर्व में दुश्मन ज़ायोनी सैनिकों की एक बैठक को निशाना बनाया। हमले के बाद इस साइट से धुएं के बादल उठते दिखाई दिए।

बुधवार को ही शाम में हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने अवैध क़ब्ज़े वाले लेबनानी शेबा फ़ार्म्स में इस्राईली सेना की बैरक को फ़लक मिसाइल से निशाना बनाया, जो सीधा लक्ष्य पर जाकर लगा।

बुधवार को ही उसके बाद, अवैध क़ब्ज़े वाली कफ़रशुबा की पहाड़ियों में स्थित रुवैसत अल-आलम साइट को मिसाइलों से निशाना बनाया गया।

हिजबुल्लाह से संबंधित मीडिया ने इन हमलों के तीन वीडियो फ़ुटेज जारी किए हैं, जिनमें इस्लामी प्रतिरोध के हमलों में इस्राईल की सैन्य साइटों को नष्ट होते हुए देखा जा सकता है।