इस्राइल ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया। वहीं इस्राइल के हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचे हैं। इस्राइली सेना ने दावा किया कि बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्ला के संचार प्रभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्काफी की मौत हो गई।
इस्राइल के हमलों का देंगे कठोर जवाब: विदेश मंत्री अराघची
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अगर इस्राइल ने ईरान पर हमला किया तो तेहरान कठोर जवाब देगा। अराघची ने शुक्रवार को बेरूत में लेबनान के संसद अध्यक्ष नबीह बेरी से मुलाकात के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि अप्रैल में ईरान और सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमलों के बाद ईरान की ओर से इस्राइल पर किया गया हमला आत्मरक्षा थी। ईरान ऐसे किसी भी कदम का समर्थन करता है जिससे इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम हो सके। यह तभी होगा जब गाजा में संघर्ष विराम लागू हो जाएगा।
इस्राइल ने हमला किया तो उसके ऊर्जा और गैस क्षेत्रों को बनाएंगे निशाना: ईरानी डिप्टी कमांडर
इस्राइल के संभावित हमलों को लेकर ईरान डिप्टी कमांडर ने धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक ईरान के डिप्टी कमांडर अली फदावी ने कहा कि अगर इस्नाइल ने ईरान पर हमला किया तो वह इस्राइल के ऊर्जा और गैस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाएगा। हम उनके सभी ऊर्जा स्रोतों, प्रतिष्ठानों, सभी रिफाइनरियों और गैस क्षेत्रों को निशाना बनाएंगे।
लेबनान के साथ खड़ा है ईरान: विदेश मंत्री
बेरूत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उन्होंने लेबनान का दौरा किया। ईरान हमेशा लेबनान के लोगों के साथ खड़ा हुआ है। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस्राइल के हमलों के बीच हम अन्य क्षेत्रीय सरकारों को भी लेबनान के प्रति अपने समर्थन में दृढ़ता दिखाने के लिए आमंत्रित करते हैं।
दक्षिणी बेरूत में इस्राइल ने फिर किए हमले
लेबनान के दक्षिण बेरूत में लेबनान ने फिर से एयर स्ट्राइक की है। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिण इलाके में लगातार दो हमले किए। इनमें लेलकी – हदथ क्षेत्र में लेबनानी विश्वविद्यालय के पास के इलाके को निशाना बनाया गया। इसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल पर दागे गए दो रॉकेट
गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे गए हैं। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे गए। इसके बाद किसुफिम और ऐन हशलोशा इलाके में सायरन बजे। इस्राइल रक्षा बल का कहना है कि एक रॉकेट को हवाई सुरक्षा ने रोक दिया। जबकि दूसरा रॉकेट खुले क्षेत्र में गिरा। इससे कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ ने कहा कि दो महीने में पहली बार दक्षिणी इ्स्राइल में सायरन बजे हैं।
Israel Defense Forces
@IDF
🚨For the first time in approx. 2 months, there are sirens sounding in southern Israel.
Almost a year after October 7, Hamas is still threatening our civilians with their terrorism and we will continue operating against them.
इस्राइल ने सीरिया लेबनान के बीच बनी सुरंग पर किया हमला
इस्राइल की सेना ने लेबनान और सीरिया के बीच बनी 3.5 किमी लंबी सुरंग पर हमला किया है। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक सेना ने कहा है कि सुरंग का इस्तेमाल हिजबुल्ला द्वारा ईरानी हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था। इसे हिजबुल्ला की यूनिट 4400 संभालती थी और ईरान और उसके सहयोगियों से लेबनान तक हथियार पहुंचाती थी। आईडीएफ ने कहा है कि उसने सीरिया के रास्ते ईरान से हिजबुल्ला को कोई भी हथियार पहुंचाने से रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
इस्राइल के ड्रोन हमले में चार स्वास्थ्यकर्मियों की मौत
लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी का कहना है कि मरजायून कस्बे में सरकारी अस्पताल के निकट इस्राइली ड्रोन हमले में चार स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो गई। अलजजीरा के मुताबिक अस्पताल से चिकित्सा कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल को बंद कर दिया गया है। अस्पताल के निदेशक मौनेस क्लाकेश ने कहा कि हमने सुरक्षा स्थिति स्पष्ट होने तक अस्थायी रूप से अस्पताल खाली करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम एशिया में फंसे लोगों के पास सुरक्षित जगहों पर जाने का विकल्प
पश्चिम एशिया के संकट पर विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर गहरी चिंता व्यक्त की थी। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने कहा कि हिंसा और स्थिति हमारे लिए गहरी चिंता का विषय है। हमने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा का पर जोर दिया था। उन्होंने कहा, ‘हमारी राय में यह महत्वपूर्ण है कि हिंसक संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय आयाम न ले ले… अभी तक, इस्राइल, ईरान और अन्य देशों से उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इसलिए लोगों के पास विकल्प है कि वे सुरक्षित जगहों पर जा सकते हैं। परिवारों ने हमसे और हमारे दूतावासों से संपर्क किया है, लेकिन इस समय, हमारे पास लेबनान में लगभग 3,000 लोग हैं, जिनमें से ज्यादातर बेरूत में हैं। इस्राइल में, हमारे पास लगभग 30,000 लोग हैं जो बड़े पैमाने पर देखभाल करने वाले और कर्मचारी हैं।
हमलों के बाद लेबनान में हालात का जायजा लेने पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री
इस्राइल की ओर से लेबनान पर किए गए हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची बेरूत पहुंचे हैं। उधर, इस्राइल लगातार हिजबुल्ला पर हमले कर रहा है। लेबनान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्ला की हत्या के बाद किसी ईरानी मंत्री की यह पहली लेबनान यात्रा है। उनका विमान राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
इस्राइल पर ईरान के हमलों के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है। इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष न बढ़े इसे लेकर हर देश की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने तेहरान में जुमे की नमाज के बाद मौजूद लोगों की भीड़ को संबोधित किया। तेहरान की ग्रैंड मस्जिद से दिए गए इस भाषण में खामनेई ने मुस्लिमों से एकजुटता की अपील की। बताया जाता है कि इस्राइली हमले में मारे हिजबुल्ला प्रमुख नरसल्ला को भी दफन किया गया। वहीं इस्राइली सेना ने दावा किया कि बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्ला के संचार प्रभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्काफी की मौत हो गई।