दुनिया

लेबनान की सीमा पर इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच गोलीबारी तेज़ हुई

इसराइली रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि लेबनान की सीमा पर इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच गोलीबारी तेज़ हुई है.

इसराइली सेना ने कहा है कि बुधवार को उसने दक्षिणी लेबनान के कई इलाक़ों में हवाई हमले किए जिसमें हिज़बुल्लाह का एक कमांडर मारा गया है.

इन हमलों में पांच बच्चे भी मारे गए हैं.

हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ अधिकारी हसन फदलल्लाह ने कहा कि इसराइल को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.

इसराइल ने बुधवार को अपने सैन्य कमान मुख्यालय पर लेबनान की तरफ़ से किए गए हमले के बाद व्यापक जवाबी हवाई हमले किए हैं.

इन हमलों में अब तक कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, लेबनानी अधिकारियों ने बताया है कि दक्षिणी लेबनान में बुधवार को हुए हमले में एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए हैं जबकि मलबे से एक बच्चे को ज़िंदा निकाला गया है.

लेबनान के अधिकारिक मीडिया और हिज़बुल्लाह ने कहा है कि बुधवार को हुए हमलों में कुल 10 लोग मारे गए हैं जिनमें से 8 आम नागरिक हैं.

इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच झड़पें शुरू होने के बाद से अब तक लेबनान की तरफ़ 254 लोग मारे गए हैं जिनमें 38 आम नागरिक हैं जबकि इसराइल की तरफ़ 10 सैनिकों और 6 आम नागरिकों की मौत हुई है.