दुनिया

लेबनान की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने 4 इस्राईली जासूस गिरफ़्तार किये

लेबनान की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस्राईल को संवेदनशील सूचनाएं भेजने वाले कई जासूसों को गिरफ़्तार किया है।

ज़ायोनी शासन की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हालिया वर्षों में लेबनान समेत पड़ोसी देशों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए भारी पैसा ख़र्च किया है और लेबनान में आर्थिक संकट के चलते इस देश के लोगों का जासूसी के लिए इस्तेमाल किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने मंगलवार को इस्राईल के साथ सहयोग करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।

इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने सोशल साइटों पर नौकरी देने वाले दसियों प्लेफ़ॉर्म तैयार कर रखे हैं, जिनके ज़रिए नौकरी देने के बहाने जवानों को जाल में फंसाया जाता है।

इस बीच, लेबनानी सांसद क़ासिम हाशिम ने कहा है कि इन लोगों की गिरफ़्तारी के लिए गया ऑप्रेशन सीमित था और अब तक सिर्फ़ चार संदिग्धों को ही गिरफ़्तार किया गया है।

फ़रवरी में भी लेबनान ने इस्राईली जासूसों की 17 टीमों का भंडाफोड़ किया था, जिसे लेबनान के स्पीकर ने ख़ुफ़िया एजेंसियों की एक बड़ी सफलता क़रार दिया था।