दुनिया

लीबिया के देरना शहर में बाढ़ से लगभग 20 हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका, latest report video

अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रिसेंट के मुताबिक पूर्वी लीबिया में बाढ़ से तबाह हुए इलाक़े में कम से कम दस हज़ार लोग लापता हैं. वहां अब तक 5 हज़ार लोगों के शव मिले हैं.

हालांकि मृतकों की सही संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है.

लीबिया में वहां शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा रहा है. देखिए जो इनवुड की ये रिपोर्ट.

लीबिया के देरना शहर के मेयर का कहना है कि देश में अचानक आई बाढ़ से लगभग 20 हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका है.

रविवार को आई इस विनाशकारी बाढ़ ने देश के पूर्वी इलाके में भीषण तबाही की स्थिति पैदा कर दी है.

बंदरगाह शहर देरना के मेयर ने सऊदी न्यूज़ चैनल अल-अरबिया को बताया कि दो बांधों के टूटने से आई बाढ़ में लगभग 18 से 20 हज़ार लोगों के मरने का अनुमान है.

जब ये बांध टूटे तो लोग सो रहे थे और बाढ़ सुनामी की तरह आ गई.

अभी भी कई शव या तो मलबे के नीचे दबे हैं या फिर समंदर में हैं. इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.

इस बीच लीबिया पर हुकूमत कर रही एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी सरकारों ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है.