देश

लालू यादव का दावा I.N.D.I.A.गठबंधन 2024 में 400 सीट जीतेगा, भाजपा का अंत तय है : बीजेपी देश में संप्रदायिक हिंसा करवा रही है!

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना का आज जो फैसला हुआ है वह स्वागत योग्य है। यह सिर्फ फैसला नहीं है। बल्कि गरीबों के पक्ष में फैसला है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातियों का सर्वेक्षण होने के बाद उस आधार पर सरकार योजना बनाएगी। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद देता हूं। भाजपा पर निशना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि देश में संप्रदायिक हिंसा की वारदातें बढ़ जाने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि यह सब भाजपा करवा रही हैं। इसमें एक दिन भाजपा जलेगी।

तेजस्वी यादव ने कहा- देश में भी होनी चाहिए जातीय जनगणना
वहीं लालू प्रसाद के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता के लिए यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि हम कास्ट सर्वे करवा रहें हैं। 80 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। कुछ लोग इसके खिलाफ में थे। आज फैसला आया है। हर जाति के लिए योजनाएं बनायेगे। जाति आधारित गणना जातियों की गिनती नहीं है बल्कि लोगों की आर्थिक स्थिति जानने के लिए सर्वे है। रिक्शा चलाने वाले, भीख मांगने वाले जैसे गरीबों के लिए योजनाएं बनाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राज्य सरकार कास्ट सेंसस नहीं करवा सकेती थी इसलिए हम लोग कास्ट सर्वे करा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना देश में होनी चाहिए ताकि लोगों की सही संख्या पता चले। महागठबंधन सरकार निर्णय पर हाई कोर्ट ने मुहर लगाई है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इसके लालू प्रसाद यादव ने संघर्ष किया है। लोकसभा सदन में आवाज उठाई थी।

राजद सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद अपना हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली जा रही है। इधर, चर्चा यह भी है दिल्ली में वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। विपक्षी एकता के संयोजक पद नीतीश कुमार के नाम की पैरवी कर सकते हैं। ताकि मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार को I.N.D.I.A. का संयोजक घोषित किया जा सके। हाल के दिनों लालू प्रसाद सियासी पिच पर कापी एक्टिव दिखे हैं। वह फिट भी नजर आ रहे हैं और लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। पटना और बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी लालू प्रसाद सक्रिय दिखे।

I.N.D.I.A. हर सीट पर आमने-सामने लड़ने की तैयारी में है
इधर, दो दिन पहले छात्र राजद भारत की बैठक में पहुंचे लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि I.N.D.I.A. पूरी मजबूती से लड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा 2024 में 400 सीट जीतने का दावा भी किया था। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. और NDA की लड़ाई में भाजपा का अंत तय है। हमलोग फिर से मुंबई में एक साथ मिलकर बैठकर करेंगे। इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग भारत के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लालू ने कहा कि I.N.D.I.A. हर सीट पर आमने-सामने लड़ने की तैयारी में है। मुबंई में होने वाली अगली बैठक में इसकी प्रक्रिया पर चर्चा होगी।