देश

ललित मोदी निमोनिया और कोविड-19 संक्रमण की वजह से लंदन के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया!

क्रिकेट लीग आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी निमोनिया और कोविड-19 संक्रमण की वजह से लंदन के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है.

इंस्टाग्राम पर उनके लंदन के ल्यूटोन एयरपोर्ट पर पहुंचने की तस्वीरें साझा की गई है. इसमें बताया है वो निमोनिया और कोविड संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उन्हें मेक्सिको से लंदन लाया गया है.

lalitkmodi
Verified
After 3 weeks in confinement with a double Covid in 2 weeks accompanied by influenza and deep pneumonia – and post trying several times to leave. Finally landed via air ambulance accompanied by two doctors and superstar super efficient son who did so much for me back in london. The flight was smooth. Unfortunately still on 24/7 external oxygen. Thank u to all at @vistajet for going the extra mile. I am extremely grateful to all. Love to all. Big hug.

 

https://www.instagram.com/p/CnWn55KNf-I/?utm_source=ig_web_copy_link

ललित मोदी ने लिखा है, “डबल कोविड, इन्फ्लुएंजा और डीप निमोनिया की वजह से तीन सप्ताह तक बिस्तर पर रहने और कई बार मेक्सिको से बाहर जाने की कोशिश के बाद आखिरकार एयर एंबुलेंस और दो डॉक्टरों के साथ यहां पहुंच गया हूं.”

मोदी ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

ललित मोदी आईपीएल के संस्थापक और चेयरमैन रहे हैं. उनके कार्यकाल में आईपीएल खेलों के तीन संस्करणों का आयोजन हुआ था. वो 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रहे थे.

2010 में ललित को धांधली के आरोप में आईपीएल कमिश्नर के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. उन्हें बीसीसीआई से भी हटा दिया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप लगने के बाद ललित मोदी 2010 में भारत से बाहर चले