उत्तर प्रदेश राज्य

ललितपुर : सल्फ़ास खाने से वैष्णवी व वैशाली की मौत, छोटू की हालत गंभीर!

यूपी के ललितपुर स्थित गोविंद सागर के पास मथुरा नगर निवासी वैष्णवी (25) ने रविवार की दोपहर सल्फास का सेवन कर लिया और अपने दोनों बच्चों छह वर्षीय वैशाली व ढाई वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ अब्बू को भी सल्फास का सेवन करा दिया।

तीनों की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वैष्णवी व वैशाली को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटू की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

जहर खाने का कारण पति से मोबाइल को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।