विशेष

लगता है अब सरफ़राज़ ख़ान को भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए एक ही पारी में 500 रन बनाना होगा या जय श्री राम बोलना होगा!

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
मुझे लगता है अब सरफराज खान को भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए एक ही पारी में 500 रन बनाना होगा या जय श्री राम बोलना होगा! क्योंकि इसके अलावा तो बाकी सब कर लिया है सरफराज खान ने. घरेलू मैचों में सर डॉन ब्रेडमेन का रिकार्ड तोड़ दिया.घरेलू क्रिकेट का अंतराष्ट्रीय रिकार्ड भी सरफराज के माथे है. पिछले दिनों अफ्रीका में रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 63 गेंदों पर शतक मार दिया.इसके बावजूद अगर शार्दुल ठाकुर, अय्यर, यशस्वी, गिल के बराबर उनको नहीं समझा जाता है फिर यह कुछ और बात है. ऐसे खिलाड़ियों के दम पर भारत अफ्रीका तो छोड़िये बांग्लादेश से भी पारी से हारेगा.सिवाय कोहली बाकी सभी मेमने की तरह नजर आ रहें थे रबाड़ा, जनसेन, बर्गर के सामने.बीसीसीआई लगता है ऑल राउंडर शार्दुल का रिप्लेसमेंट एक दूसरे ऑल राउंडर अर्जुन तेंदुलकर से करेगा! तब तक सरफराज को 5–10 बार 400-500 रन और बनाने होंगे. इसके अलावा उनको वजन भी कम करना होगा! हो सकें तो एक बार अयोध्या भी देख आएं!
Vikam Singh Chauhan ✍️

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का अपना कोई सरोकार नहीं है