TRUE STORY
@TrueStoryUP
पुलिस कस्टडी मे दलित की मौत पर हंगामा.. बच्ची की हत्या के मामले मे पूछताछ के लिए लाया गया था.. परिवार ने थर्ड डिग्री का इल्ज़ाम लगाया
UP : लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में 50 वर्षीय दलित व्यक्ति आसाराम की मौत हो गई। पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप है। कई घंटे से हंगामा जारी है। पुलिस का दावा है की 7 दिन पहले एक बच्ची की हत्या हुई थी। शक आसाराम पर था…इसी केस में पुलिस आसाराम को पूछताछ के लिए थाने पर लाई थी। पुलिस की पूछताछ कुछ सख्त हुई तो उसकी हालत बिगड़ गई… हालांकि
पुलिस ने कहा- ”आसाराम का पेट खराब था। अचानक तबियत खराब हुई तो हॉस्पिटल ले गए। वहां उसकी मौत हो गई”। परिवार ने पुलिस के पक्ष को ख़ारिज करते हुए शरीर पर चोट के निशान भी होना बताएँ।
पुलिस कस्टडी मे दलित की मौत पर हंगामा.. बच्ची की हत्या के मामले मे पूछताछ के लिए लाया गया था.. परिवार ने थर्ड डिग्री का इल्ज़ाम लगाया
UP : लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में 50 वर्षीय दलित व्यक्ति आसाराम की मौत हो गई। पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप है। कई घंटे से हंगामा जारी… pic.twitter.com/iAUROyYECz
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 13, 2024