उत्तर प्रदेश राज्य

लखनऊ : CBI अदालत ने अपने माता सहित परिवार के 6 लोगो की हत्या करने वाले अजय सिंह व उसकी पत्नि रूपा को फांसी की सज़ा सुनाई!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP की राजधानी लखनऊ मे CBI अदालत ने जमीनी विवाद मे अपने माता – सहित परिवार के 6 लोगो की हत्या करने वाले अजय सिंह व उसकी पत्नि रूपा को फांसी की सजा सुनाई गई है। गौदोली गांव मे वर्ष 2020 मे यह लोमहर्षक हत्याकांड हुआ था। अजय व रूपा ने पिता अमर सिंह, माँ रामदुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी रामसखी के साथ उनके बच्चो सौरभ व सारिका पर गोलियां बरसाकर व धारदार हथियार से काटकर हत्या कर कर दी थी।