उत्तर प्रदेश राज्य

लखनऊ : बड़े मंगल के दौरान शहर में भंडारे के आयोजन की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया

लखनऊ।बड़े मंगल के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर होने वाले भंडारे के कारण जाम भी लगता है। इसबार कोई भी आयोजन ऐसे स्थान पर नहीं होगा, जो जाम कारण बने। साथ ही जोन के पुलिस उपायुक्त से भंडारे के आयोजन की अनुमति लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक सड़क पर पंडाल लगाकर आयोजन होने से भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बड़े मंगल पर आयोजकों को इसका ध्यान रखना होगा।

UP Congress
@INCUttarPradesh

बड़ा मंगल को लखनऊ में होने वाले भंडारे के लिए भी बाबा की पुलिस से अनुमति लेनी पड़ी।

शहर में आए दिन लूट-मार, हत्या हो रही है। लेकिन इन्हें चोट करनी है हमारी आस्था पर।

करें भी क्यों न, इनके मालिक को ही बजरंगबली के नाम पर हिंसा फैलाने आता है। प्रेम नहीं।

लानत!


Sandeep Singh 🇮🇳
@KaunSandeep

कर्नाटक में बजरंगबली को चुनावी मुद्दा बनाने वाली भाजपा ने लखनऊ में बजरंगबली पर पुलिस का पहरा बिठा दिया है। लखनऊ में होने वाले सबसे बड़े महोत्सव- बजरंग बली के भंडारे के लिए पुलिस की परमिशन लेनी होगी। बिना परमिशन भंडारा करने पर जेल भेज दिया जाएगा।

उन्हें न बजरंगबली से मतलब है न…