उत्तर प्रदेश राज्य

लखनऊ-पूर्व मंत्री की पत्नी से मंदिर में पूजा करते वक़्त बदमाश ने लूटे ज़ेवर : ज्ञानवापी मामले को कोर्ट के बाहर सुलझाने को लेकर हिंदू पक्ष में पड़ी फूट : ख़बरें यूपी से!

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, विदेश से आए कथित बीजेपी समर्थक सॉफ्टवेयर के बिज़नेसमैन शरद मराठे भारत आते है और नीति आयोग को रिपोर्ट सोपते है की कैसे किसानों को बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए खेती करनी चाहिए ताकि उनकी आमदनी दोगुनी हो सके।नीति आयोग तुरंत एक टास्क फ़ोर्स का गठन करता है और शरद मराठे को उसका सदस्य बनाता है। मराठे इसके बाद अड़ानी समूह, महिन्द्रा समूह, पतांजली जैसे निजी लोगों से राय लेता है लेकिन किसी भी किसान संगठन,अर्थशास्त्री इत्यादि से बात नहीं करता ।इसके बाद सरकार तीन कृषि कानून ले आती है ।\\

गाज़ियाबाद

➡️पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया

➡️पार्क में खेलते समय बच्चे पर हमला किया

➡️कुत्ते के हमले से बच्चा घायल,अस्पताल में भर्ती

➡️11 साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

➡️गाज़ियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की घटना

सीतापुर

➡️बिजली का तार टूटने से मवेशी की मौत

➡️ग्रीन कार्ड से खरीदी थी भैंस

➡️भैंस की मौत से फूट-फूटकर रोया किसान

➡️शिकायत के बाद नहीं बदला तार-किसान

➡️लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

➡️महोली तहसील के पिसावां गांव का मामला

लखनऊ

➡️पूर्व मंत्री की पत्नी अंजनी देवी से लूट की वारदात

➡️मंदिर में पूजा करते वक्त बदमाश ने उतरवाए जेवर

➡️अज्ञात बदमाश ने चाकू की नोंक पर उतरवाए जेवर

➡️सोने की अंगूठी, हीरे की अंगूठी, मंगलसूत्र उतरवाया

➡️लाखों की ज्वैलरी लूट कर बदमाश हुआ फरार

➡️पूर्व मंत्री रहे संखलाल माझी की पत्नी से लूट

➡️गोमती नगर विस्तार के वरदानखंड का मामला

बुलंदशहर

➡️फिनो मिनी बैंक स्वामी से 73 हजार की लूट

➡️कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

➡️कार पर लगी थी 2 अलग-अलग नंबर प्लेट

➡️ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा,रुपए लेकर भागे

➡️लूट में घायल 2 युवकों में 1 की हालत गंभीर

➡️खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव टेना का मामला

बरेली

➡️पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया पलटवार

➡️अखिलेश यादव के छुट्टा पशुओं वाले बयान पर बोले

➡️इन्हें गाय की नहीं कसाई की चिंता है- धर्मपाल

➡️यूपी में कानून के साथ गाय का भी राज है’

➡️बरेली की हर विधानसभा में बनेगी गौशाला-धर्मपाल

➡️1.62 करोड़ की लागत से बनेगी गौशाला- धर्मपाल

➡️’गौशाला बनने से खेतों-सड़कों पर नहीं घूमेंगी गाय’


कोर्ट के बाहर ज्ञानवापी मामले को सुलझाने को लेकर हिंदू पक्ष में पड़ी फूट

वाराणसी- जिला सत्र न्यायालय में चल रहे ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस को कोर्ट के बाहर आपसी बैठक कर सुलझाने की पहल को लेकर हिंदू पक्ष में एक बार फिर फूट देखने को मिला है। ज्ञानवापी केस की मुख्य वादिनी राखी सिंह और विश्व वैदिक सनातन संघ की पहल को अन्य चार महिलाओं और उनके अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सिरे से खारिज कर दिया है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने किसी तरह के समझौते और न्यायालय के बाहर मुस्लिम पक्ष के साथ टेबल पर वार्ता करने से इंकार करते हुए, लीगल तरीके से केस को अदालत में लड़ने की बात कही है।

विश्व वैदिक सनातन संघ और वादिनि राखी सिंह ने मुस्लिम पक्ष को लिखा था पत्र

ज्ञानवापी मामले को कोर्ट से बाहर सुलझाने को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन और केस की मुख्य वादिनी राखी ने पत्र लिखकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद (कमेटी) को आमंत्रित किया था।

पत्र में ज्ञानवापी मामले को आपसी भाईचारे और देश में शांति कायम करने की बात कह मुस्लिम पक्ष को साथ बैठकर मामले पर हल करने की बात कही गई। वही कोर्ट से बाहर मामले को सुलझाने का आमंत्रण मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष ने इसे अपने कमेटी की मीटिंग में रखने के पश्चात कोई निर्णय लेने की बात कही।

वहीं इस मामले की लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने विश्व वैदिक सनातन संघ के पहल की सराहना की है। विष्णु गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के बाहर मामले को शांति से सुलझाया जा सके यह अच्छी पहल होगी।

जो चीज 10 से 20 साल बाद होनी है, वह आज हो जाए तो दोनों पक्ष के लिए बढ़िया है। विष्णु गुप्ता ने कहा कि जब भी दोनों पक्षों की कोर्ट के बाहर मीटिंग होगी हिंदू सेना उसमे शामिल होगी।

ज्ञानवापी मामला; समझौते की बात पर भड़के हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन

गाजियाबाद; ज्ञानवापी मामले पर वैदिक सनातन संघ ने मुस्लिम पक्ष के साथ समझौते की बात कही है. इस पर हिंदू पक्ष के वकील हरीशंकर जैन ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आपसी समझौते के तहत मिटाने वाले लोग हिंदुओं के साथ धोखा कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ की 1 इंच जमीन के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी हिंदू पक्ष काशी के मुद्दे पर समझौता की बात कर रहा है वह हिंदुओं का गद्दार है.

अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने हिंदुओं को समक्षौता की बात करने वालों से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के आदेश पर ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया मौके पर सर्वे कर रही है.

वहीं, सर्वे के सवाल पर हरिशंकर जैन ने कुछ भी खास बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में 6 मुकदमे उनकी तरफ से कोर्ट में दायर किए गए हैं. इसके साथ ही काशी और अन्य जगहों पर जहां-जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई हैं. वहां की लड़ाई भी लड़ी जाएगी.

ज्ञानवापी मामले पर समक्षौते मामले पर वैदिक सनातन संघ मुस्लिम पक्ष के साथ समक्षौते की बात कही है. इस पर हिंदू पक्ष के वकील हरीशंकर जैन ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आपसी समझौते के तहत मिटाने वाले लोग हिंदुओं के साथ धोखा कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ की 1 इंच जमीन के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.

कानपुर- पुलिस जीप ने खड़े स्कूटर में मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से स्कूटर हुआ छतिग्रस्त, जीप खंभे से टकराई, पुलिस जीप से टक्कर का वीडियो CCTV में हुआ कैद, कलेक्टरगंज क्षेत्र कनोडिया ज्वेलर्स के पास का वीडियो.

एटा-युवक को जहर खुरानों ने बनाया अपना शिकार, युवक की जेब में 5500 लेकर जहरखुरान फरार, जहरखुरानों की तलाश में पुलिस खंगाल रही CCTV, पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव भदवास का मामला.

सहारनपुर- जिला अस्पताल में तीमारदारों ने काटा हंगामा, हार्ट के मरीज को इलाज न मिलने पर नाराज, इलाज नहीं मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, पीड़ित मरीज़ को परिजन ले गए निजी अस्पताल.

गाजीपुर

➡️युवक की गोली मारकर हत्या का मामला

➡️24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

➡️गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर लगाया जाम

➡️आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराजगी

➡️कल थाना मरदह में दिनदहाड़े हुई थी वारदात.

लखनऊ- घायल बुजुर्ग किसान की अस्पताल में मौत, आवारा सांड के हमले में घायल हुआ था बुजुर्ग, परिजनों का शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार, निगोहां थाने के मीरखनगर ‌गांव का मामला.

कानपुर- पुलिस गश्त कर करवाती रही फोटो सेशन, बाइक सवार लुटेरे छात्रा का लूट ले गए मोबाइल, बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लेकर हुए फरार, रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला.

लखीमपुर

➡️नाबालिग नौकरानी का शव मिलने का मामला

➡️मकान मालिक पर रेप मर्डर का मुकदमा दर्ज

➡️मकान मालिक समेत 9 के खिलाफ मुकदमा

➡️मकान मालिक ड्राई फ्रूट,रस्सी का कारोबारी है

➡️पलिया पुलिस ने गंभीर धाराओं में लिखा केस.

लखीमपुर- SP गणेश साहा के प्रयासों से सीमा सुरक्षा बढ़ेगी, ऑपरेशन कवच के तहत नौ कवच आउटपोस्ट गठित, योजना के तहत सीमा पर प्रभावी पुलिसिंग होगी, अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी, SSB के साथ पुलिस अपराध नियंत्रण कर सकेगी.

श्रावस्ती- पुरानी रंजिश में मारपीट और गोली कांड, 1 की मौत, महिला समेत 4 लोग घायल, पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस,फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, इकौना के जयचंद्रपुर कटघरा का मामला.

मेरठ- ट्रैक्टर ट्रॉली ने 2 युवकों को मारी टक्कर, हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर छोड़ ड्राइवर फरार, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे, थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 का मामला.

सहारनपुर- SDM युवराज सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन से भरे तीन डंपरों को पकड़ा, बिना रॉयल्टी के ओवरलोड खनन से भरे डंपर, SDM ने चेकिंग के दौरान पकड़े तीनों डंपर, SDM ने डंपरों पर कार्रवाई करतें हुए पुलिस को सौंपा, थाना देहात कोतवाली के जनता रोड का मामला.

कौशाम्बी

➡️टॉफी खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ने का मामला

➡️हालत बिगड़ने पर प्रयागराज किया था रेफर

➡️इलाज के दौरान 2 बच्चियों की हुई मौत

➡️बच्चियों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

➡️पड़ोसी पर रंजिशन कर जहरीली टॉफी देने का आरोप

➡️कड़ा धाम थाना के सौरई बुजुर्ग गांव का मामला