Aadesh Rawal
@AadeshRawal
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, विदेश से आए कथित बीजेपी समर्थक सॉफ्टवेयर के बिज़नेसमैन शरद मराठे भारत आते है और नीति आयोग को रिपोर्ट सोपते है की कैसे किसानों को बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए खेती करनी चाहिए ताकि उनकी आमदनी दोगुनी हो सके।नीति आयोग तुरंत एक टास्क फ़ोर्स का गठन करता है और शरद मराठे को उसका सदस्य बनाता है। मराठे इसके बाद अड़ानी समूह, महिन्द्रा समूह, पतांजली जैसे निजी लोगों से राय लेता है लेकिन किसी भी किसान संगठन,अर्थशास्त्री इत्यादि से बात नहीं करता ।इसके बाद सरकार तीन कृषि कानून ले आती है ।\\
गाज़ियाबाद
➡️पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया
➡️पार्क में खेलते समय बच्चे पर हमला किया
➡️कुत्ते के हमले से बच्चा घायल,अस्पताल में भर्ती
➡️11 साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
➡️गाज़ियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की घटना
सीतापुर
➡️बिजली का तार टूटने से मवेशी की मौत
➡️ग्रीन कार्ड से खरीदी थी भैंस
➡️भैंस की मौत से फूट-फूटकर रोया किसान
➡️शिकायत के बाद नहीं बदला तार-किसान
➡️लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
➡️महोली तहसील के पिसावां गांव का मामला
लखनऊ
➡️पूर्व मंत्री की पत्नी अंजनी देवी से लूट की वारदात
➡️मंदिर में पूजा करते वक्त बदमाश ने उतरवाए जेवर
➡️अज्ञात बदमाश ने चाकू की नोंक पर उतरवाए जेवर
➡️सोने की अंगूठी, हीरे की अंगूठी, मंगलसूत्र उतरवाया
➡️लाखों की ज्वैलरी लूट कर बदमाश हुआ फरार
➡️पूर्व मंत्री रहे संखलाल माझी की पत्नी से लूट
➡️गोमती नगर विस्तार के वरदानखंड का मामला
बुलंदशहर
➡️फिनो मिनी बैंक स्वामी से 73 हजार की लूट
➡️कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
➡️कार पर लगी थी 2 अलग-अलग नंबर प्लेट
➡️ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा,रुपए लेकर भागे
➡️लूट में घायल 2 युवकों में 1 की हालत गंभीर
➡️खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव टेना का मामला
बरेली
➡️पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया पलटवार
➡️अखिलेश यादव के छुट्टा पशुओं वाले बयान पर बोले
➡️इन्हें गाय की नहीं कसाई की चिंता है- धर्मपाल
➡️यूपी में कानून के साथ गाय का भी राज है’
➡️बरेली की हर विधानसभा में बनेगी गौशाला-धर्मपाल
➡️1.62 करोड़ की लागत से बनेगी गौशाला- धर्मपाल
➡️’गौशाला बनने से खेतों-सड़कों पर नहीं घूमेंगी गाय’
कोर्ट के बाहर ज्ञानवापी मामले को सुलझाने को लेकर हिंदू पक्ष में पड़ी फूट
वाराणसी- जिला सत्र न्यायालय में चल रहे ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस को कोर्ट के बाहर आपसी बैठक कर सुलझाने की पहल को लेकर हिंदू पक्ष में एक बार फिर फूट देखने को मिला है। ज्ञानवापी केस की मुख्य वादिनी राखी सिंह और विश्व वैदिक सनातन संघ की पहल को अन्य चार महिलाओं और उनके अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सिरे से खारिज कर दिया है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने किसी तरह के समझौते और न्यायालय के बाहर मुस्लिम पक्ष के साथ टेबल पर वार्ता करने से इंकार करते हुए, लीगल तरीके से केस को अदालत में लड़ने की बात कही है।
विश्व वैदिक सनातन संघ और वादिनि राखी सिंह ने मुस्लिम पक्ष को लिखा था पत्र
ज्ञानवापी मामले को कोर्ट से बाहर सुलझाने को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन और केस की मुख्य वादिनी राखी ने पत्र लिखकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद (कमेटी) को आमंत्रित किया था।
पत्र में ज्ञानवापी मामले को आपसी भाईचारे और देश में शांति कायम करने की बात कह मुस्लिम पक्ष को साथ बैठकर मामले पर हल करने की बात कही गई। वही कोर्ट से बाहर मामले को सुलझाने का आमंत्रण मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष ने इसे अपने कमेटी की मीटिंग में रखने के पश्चात कोई निर्णय लेने की बात कही।
वहीं इस मामले की लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने विश्व वैदिक सनातन संघ के पहल की सराहना की है। विष्णु गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के बाहर मामले को शांति से सुलझाया जा सके यह अच्छी पहल होगी।
जो चीज 10 से 20 साल बाद होनी है, वह आज हो जाए तो दोनों पक्ष के लिए बढ़िया है। विष्णु गुप्ता ने कहा कि जब भी दोनों पक्षों की कोर्ट के बाहर मीटिंग होगी हिंदू सेना उसमे शामिल होगी।
ज्ञानवापी मामला; समझौते की बात पर भड़के हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन
गाजियाबाद; ज्ञानवापी मामले पर वैदिक सनातन संघ ने मुस्लिम पक्ष के साथ समझौते की बात कही है. इस पर हिंदू पक्ष के वकील हरीशंकर जैन ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आपसी समझौते के तहत मिटाने वाले लोग हिंदुओं के साथ धोखा कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ की 1 इंच जमीन के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी हिंदू पक्ष काशी के मुद्दे पर समझौता की बात कर रहा है वह हिंदुओं का गद्दार है.
We will not compromise even one inch of Kashi land. @Vishnu_Jain1 @AdvParthYadav @munjal_mani pic.twitter.com/wTxmiLbaOS
— Hari Shankar Jain (@adv_hsjain) August 17, 2023