इतिहास

लखनऊ का रूमी दरवाज़ा और बड़ा इमामबाड़ा 1857 की क्रांति के बाद कुछ इस तरह दिखता था

 

History – تاریخ – इतिहास
=============
लखनऊ का रूमी दरवाज़ा और बड़ा इमामबाड़ा 1857 की क्रांति के बाद कुछ इस तरह दिखता था।
अंग्रेज़ों को लखनऊ को जीतने में बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।

यह निज़ाम ऑफ़ हैदराबाद दकन द्वारा शासित हैदराबाद के एक सरकारी हास्पिटल की 1920 की तस्वीर है। हर बेड पर एक नर्स और वार्ड में डाक्टर तैनात हैं। पेशंट्स के लिए एक स्ट्रेचर भी है, कई सारे पंखे लगे हुए हैं, सबसे बढ़कर वार्ड काफी साफ सुथरा और व्यवस्थित भी है। ऐसी सुविधाएं आज 100 साल बाद भी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं।